नई दिल्ली. देश के 14 राज्यों में बारिश और 8 राज्यों में हीटवेव की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में लू का असर रहेगा. इन राज्यों का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा टेंपरेचर 44.5 डिग्री आंध्र प्रदेश के नंदयाल में रिकॉर्ड किया गया. दूसरे नबंर पर आंध्र का ही अनंतपुर शनिवार को तापमान 44.4 डिग्री पहुंच गया.
केरल और तेलंगाना दो ऐसे राज्य हैं, जिनके कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ इलाकों में हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा. 30 से 60्यद्वश्चद्ध तक की रफ्तार में आंधी चलने का अनुमान है. बिहार में आज लू नहीं चलेगी. यहां के 16 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.
एमपी में 4 दिन पानी-आंधी का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, 10 अप्रैल तक बारिश
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा. 30 से 60 किमी प्रतिघंटे तक की रफ्तार में आंधी चलने का भी अनुमान है. इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, 10 अप्रैल को सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा. इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं ओले-आंधी का दौर जारी रह सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मौसम में हो रहे बदलावों पर लेखन करने वाले पत्रकारों को अधिक प्रशिक्षण की आवश्यकता: रिपोर्ट
अचानक आसमान में खराब हुआ मौसम, फंसी इंडिगो फ्लाइट, डर से कांपे लोग, मचा हड़कंप
एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार
लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, एमपी सहित इन राज्य के 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ी, एमपी के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया वारंट
एमपी में सपा को बड़ा झटका, पार्टी की एकमात्र प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द, यह है कारण