MP: श्रद्धालुओं से भरे आटो को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 14 घायल, सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्थान को जा रहे थे

MP: श्रद्धालुओं से भरे आटो को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 14 घायल, सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्थान को जा रहे थे

प्रेषित समय :18:44:21 PM / Mon, Apr 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर से सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे आटो को बीना तिराहा पर ट्रक ने टक्कर मारकर रौंद दिया. हादसे में तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 सवारियों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया है. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सागर के ग्राम ढावरी में रहने वाले ग्रामीणजन आज सोमवती अमावस्या पर आटो में बैठकर नर्मदा स्नान के लिए बरमान जिला नरसिंहपुर जाने के लिए रवाना हुए. क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर आटो चालक जब देवरी के समीप बीना तिराहा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही सवारियों से भरा आटो उछलकर सामने की ओर गिरा, जिसे रौंदते हुए ट्रक निकल गया. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 सवारियों को गंभीर चोटें आई. दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई, वहीं राह चलते अन्य वाहन चालक भी रुक गए, जिन्होने घायलों को आटो से निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने फरार ट्रक चालक को पकडऩे के लिए टीमें रवाना कर दी है.

हादसे में इनकी हुई है मौत-

दुर्घटना में आटो सवार विश्वनाथ यादव उम्र 45 वर्ष,  अवधरानी पति रामचरण यादव उम्र 50 वर्ष व और हरिसिंह राजपूत 60 वर्ष निवासी ग्राम ढावरी की मौत हो गई.

दुर्घटना में इन्हे आई है गंभीर चोटें-

वहीं दुर्घटना में अमरसिंह चढार, कृष्ण कांत रामेश्वर, अनन्दो अहिरवार, कुसुमरानी आनन्दो अहिरवार, माहो कामता यादव, चंदा रूपसिंह यादव, सीतारानी रामप्रसाद चढार, लक्ष्मी हरिसिंह यादव, रामप्रसाद रमेश चढार, फूलसिंह तारेलाल वासुदेव, हेमा रणवीर वासुदेव, हरिसिंह हलकई यादव, काशीराम सभी निवासी ढावरी घायल हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीजेपी ने घाटे वाली कंपनियों से बड़े पैमाने पर लिया चंदा- आप एमपी संजय सिंह

एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला: लिव-इन रिलेशिप में ब्रेकअप होता है तो महिला गुजारा भत्ते की हकदार है

मौसम एलर्ट : एमपी, बिहार समेत 14 राज्यों में बारिश की संभावन, 8 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, कमलनाथ हैलीकाप्टर अपने घर में उतारते है, कभी किसी को उसमें बिठाया क्या..!

एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार