महाराष्ट्र: नाना पटोले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानलेवा हमले की आशंका जताई

महाराष्ट्र: नाना पटोले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानलेवा हमले की आशंका जताई

प्रेषित समय :15:11:09 PM / Wed, Apr 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि राज्य के भंडारा जिले में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. हालांकि, पार्टी ने जानलेवा हमले की आशंका जताई है. पटोले ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है. उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह महज हादसा था.

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो में कहा, कल, एक ट्रक ने भंडारा के पास हमारी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की. हालांकि कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पता लगाएगी कि यह महज तोडफ़ोड़ है या कुछ और.

भंडारा जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे पटोले

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोढ़े ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी मंगलवार रात को कराडा गांव के पास एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उसे कुचलने की कोशिश की.

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लोढ़े ने कहा, यह एक गंभीर घटना है. क्या पटोले के जीवन को खत्म करने का एक प्रयास था? क्या भाजपा विपक्षी नेताओं को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है? हालांकि पटोले को कोई चोट नहीं आई और वह लोगों के आशीर्वाद से ठीक हैं. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: विपक्षी सीट समझौता परिणाम स्थायी, ठाकरे गुट 21 सीटों पर उतेरेगा मैदान में

महाराष्ट्र: MVA हुआ एकजुट, सीट बंटवारे का हुआ ऐलान, जानें किसके हिस्से में आई कौन सी सीट

महाराष्ट्र: संजय निरूपम से कांग्रेस छुड़ाएगी अपना हाथ, पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

#महाराष्ट्र में उलझा है सीटों का बंटवारा, कैसे सुलझेगा?