पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा वांगरे का अब राजनीति से मोहभंग हो गया है. वे अब फिर से सरकारी नौकरी करना चाहती है. उन्होने तीन माह पहले मुख्य सचिव को आवेदन दिया था. अभी तक शासन की ओर से कोई जबाव नहीं आया है.
एमपी के बैतूल जिले की आमला विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए निशा वांगरे ने छतरपुर के लबकुश नगर में एसडीएम रहते हुए नौकरी छोड़ दी थी. निशा का इस्तीफा शासन की ओर से जब स्वीकार किया गया उस वक्त तक कांग्रेस ने मनोज मालबे को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. ऐसे में निशा वांगरे चुनाव नहीं लड़ पाई. इस बीच इस बीच 27 मार्च को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उन्हें पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बना दिया. इस नियुक्ति के बाद जब उन्हें डिबेट्स में शामिल होने के लिए कहा गया तो उन्होंने 3 महीने पहले भेजा गया आवेदन आज सार्वजनिक कर दिया. उन्होने शासन को फिर से सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि शासन से अभी तक कोई जबाव नही दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, जबलपुर सहित 11 जिलों में हल्की बारिश, बिजली गिरने के आसार..!
एमपी पहुंचे राहुल के हेलीकॉप्टर में खत्म हुआ पेट्रोल, रात को शहडोल में ही रुक सकते हैं
बीजेपी ने घाटे वाली कंपनियों से बड़े पैमाने पर लिया चंदा- आप एमपी संजय सिंह
एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला: लिव-इन रिलेशिप में ब्रेकअप होता है तो महिला गुजारा भत्ते की हकदार है
एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, कमलनाथ हैलीकाप्टर अपने घर में उतारते है, कभी किसी को उसमें बिठाया क्या..!