लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के मैनिफेस्टो से महंगाई-बेरोजगारी गायब

लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के मैनिफेस्टो से महंगाई-बेरोजगारी गायब

प्रेषित समय :17:11:22 PM / Sun, Apr 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भाजपा का मेनिफेस्टो जारी होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इनके संकल्प पत्र में दो शब्द गायब हैं - महंगाई और बेरोजगारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती. युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाले हैं. वे कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएंगे.

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा- अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने कोई काम नहीं किया. युवा नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, महंगाई के कारण खाने-पीने के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है.

पवन खेड़ा बोले- यह मैनिफेस्टो नहीं माफीनामा है

भाजपा के मेनिफेस्टो को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने माफीनामा बताया है. उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- यमराज ने एक मशीन बनाई थी, जिसमें झूठ बोलने पर घंटी बजने लगती थी. आज सुबह से वह घंटी लगातार बज रही है. हैरानी में यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा- ये घंटी क्यों बज रही है? चित्रगुप्त ने कहा- महाराज, आज मोदी जी का संकल्प पत्र जारी हुआ है.

उन्होंने कहा- भाजपा ने 2014 में वादा किया था कि ये लोग काला धन वापस लाएंगे, लेकिन ये लोग इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम ले आए, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ. भाजपा ने कहा था कि नार्थ ईस्ट में कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे, लेकिन आज मणिपुर में हिंसा जारी है. इस पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोर्ट से के. कविता को बड़ा झटका, सीबीआई को मिली 3 दिन की रिमांड, दिल्ली शराब घोटाले में करेगी पूछताछ

दिल्ली में आप को तगड़ा झटका, समाज कल्याण मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया झटका, जमानत याचिका खारिज, जेल से ही चलाएंगे सरकार