अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के 35 अधिकारियों को पदोन्नत और ट्रांसफर कर दिया. इस कवायद से सूरत और वडोदरा जैसे अहम शहरों को नए पुलिस कमिश्नर मिल गए हैं.
वडोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरशिमा कोमार ने उनकी जगह ली. वहीं, ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल अभय चुडास्मा को पदोन्नत कर एडीजीपी बनाया गया है.
20 आईपीएस अधिकारियों को किया गया प्रमोट
आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल, के एल एन राव, जी एस मलिक और हसमुख पटेल को एडीजी से पुलिस महानिदेशक रैंक पर पदोन्नत किया गया, हालांकि वे वर्तमान पदों पर बने रहेंगे. गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है.
पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे चिराग कोराडिया को बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि जे आर मोथालिया आईजी (अहमदाबाद रेंज) होंगे. आईपीएस अधिकारी प्रेम वीर सिंह को आईजी (सूरत रेंज) बनाया गया है.
अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन 7) तरुण दुग्गल को मेहसाणा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश जाट, जो वर्तमान में आतंकवाद विरोधी दस्ते के एसपी हैं, अहमदाबाद ग्रामीण के नए एसपी होंगे. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: नदी में कार गिरने से 4 की मौत, टायर फटने के बाद कार पुल की रेलिंग तोड़ते 60 फीट नीचे गिरी
शशांक सिंह की हैरतअंगेज पारी, पंजाब किंग्स ने गुजरात को 3 विकेट से हराया
गुजरात: फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 की मौत, 1 गंभीर, जीआईडीसी की घटना, सभी मृतक बिहारी
गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी
गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी