देहरादून. उत्तराखंड से एक बड़ी दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है. देहरादून के त्यूणी में हिमाचल प्रदेश का एक परिवार और गांव के लोगों की कार गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 6 लोगों की मौत और एक घायल हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आज सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है. सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
दुर्घटना में कार सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया. मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया. घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि कार पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी, हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
मृतकों का विवरण
संजू उम्र 35 वर्ष सूरज उम्र 35 वर्ष शीतल उम्र 25 वर्ष संजना पुत्री सविता देवी उम्र 21 दिव्यांश उम्र 10 वर्ष यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष घायल जीत बहादुर उम्र 36 वर्ष, सभी निवासी ग्रा0 सेंज पो. पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी ने किया यूसीसी बिल पेश, हंगामे के बाद सदन 2 बजे तक स्थगित
उत्तराखंड: कैबिनेट ने UCC बिल पास किया, असेंबली में 6 फरवरी को पेश होने की संभावना
फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बड़ा निर्णय, मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण