जबलपुर. ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त रेल यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर- दुर्ग-जबलपुर के मध्य 09 ट्रिप के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी जबलपुर मंडल के कटनी साउथ स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी.
इस सम्बन्ध में सीनियर डी सी एम श्री विश्व रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर- दुर्ग-जबलपुर ट्रेन दिनांक 22.04.2024 से 17.06.2024 (प्रत्येक सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, 21.35 बजे कटनी साउथ होकर अगले दिन मंगलवार को प्रात: 06.15 बजे दुर्ग स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01702 दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग ट्रेन दिनांक 23.04.2024 से 18.06.2024 (प्रत्येक मंगलवार) को दुर्ग स्टेशन से सुबह 09.30 बजे प्रारंभ होकर, मंगलवार को रात 21.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी सहित शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी आदि के 22 कोच रहेंगे. यह गाड़ी के जबलपुर से प्रारंभ होकर दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा एवं रायपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेल न्यूज: पश्चिम मध्य रेल समर स्पेशल ट्रेन की 142 सेवाएं चलाएगा, यहां देखिये लिस्ट
रेल न्यूज: रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर चलेगी
बोल्ड कंटेंट से भरी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
हॉकी : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें मैच में भारत को 3-2 से हराया, श्रृंखला 5-0 से जीती
जबलपुर रेल मंडल में भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को मिल रहा नि शुल्क शुद्ध एवं ठंडा जल