जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए जबलपुर से हरिद्वार/कन्याकुमारी, रानी कमलापति से सहरसा/मैसूर एवं रीवा से सीएसएमटी के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की 142 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है.
जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएं)
02191 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.04.2024 से 31.07.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 18.55 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.20 बजे हरिद्वार पहुँचेगी. (16 सेवाएं)
02192 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 01.08.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.20 बजे हरिद्वार से रवाना होगी और अगले दिन 11.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. (16 सेवाएं)
ठहराव - कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बाँदा, भरुआसुमेरपुर, कानपूु सेन्ट्रल, उन्नाव, बलमु, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं लक्सर.
कोच संरचना- दो वातानुकूलित-2 टियर, 5 वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी और 02 एसएलआरडी.
जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (30 सेवाएं)
02122 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 25.07.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.25 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.45 बजे कन्याकुमारी पहुँचेगी. (15 सेवाएं)
02121 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 19.05 बजे कन्याकुमारी से रवाना होगी और तीसरे दिन 08.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी. (15 सेवाएं)
ठहराव- नैनपुर, गोंदिया, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर, विल्लुपुरम, तिरुच्चिराप्पल्ली एवं तिरुनेवेली.
कोच संरचना - दो वातानुकूलित -2 टियर, 11 वातानुकूलित इकॉनमी -3 टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जेनरेटर कार.
रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (20 सेवाएं)
01663 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 16.30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. (10 सेवाएं)
01664 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 18.30 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. (10 सेवाएं)
ठहराव- नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा एवं मानसी.
कोच संरचना- चार वातानुकूलित -2 टियर, 3 वातानुकूलित-3 टियर, 7 वातानुकूलित इकॉनमी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी और 2 जेनरेटर कार.
रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (30 सेवाएं)
01662 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 25.07.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 08.30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन 22.35 बजे मैसूर पहुंचेगी. (15 सेवाएं)
01661 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे मैसूर से रवाना होगी और अगले दिन 22.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. (15 सेवाएं)
ठहराव - नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम और मांड्या.
कोच संरचना- चार वातानुकूलित -2 टियर, 3 वातानुकूलित-3 टियर, 7 वातानुकूलित इकॉनमी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी और 2 जेनरेटर कार.
रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (30 सेवाएं)
02185 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.04.2024 से 28.07.2024 तक प्रत्येक रविवार को 16.00 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन 12.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. (15 सेवाएं)
02186 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.04.2024 से 29.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 13.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन 11.50 बजे रीवा पहुंचेगी. (15 सेवाएं)
ठहराव- सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण.
कोच संरचना- एक वातानुकूलित प्रथम सह 2 टियर, एक वातानुकूलित -2 टियर, 5 वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी , 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी.
बोल्ड कंटेंट से भरी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
जबलपुर रेल मंडल में भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को मिल रहा नि शुल्क शुद्ध एवं ठंडा जल