#Ekadashi आज का दिनः गुरुवार, 18 अप्रैल 2024, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!

#Ekadashi आज का दिनः गुरुवार, 18 अप्रैल 2024, जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!

प्रेषित समय :20:52:04 PM / Wed, Apr 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* कामदा एकादशी - शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
* पारण का समय - 06:17 से 08:49, 20 अप्रैल 2024
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 22:41, 20 अप्रैल 2024
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 18 अप्रैल, 2024 को 17:31 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 19 अप्रैल 2024  को 20:04 बजे

अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

* जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें.
* धर्मग्रंथों में... जीवन में सुख के लिए एकादशी व्रत-पूजा को उत्तम मार्ग बताया है.
* जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए.
* एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए.
* इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए.
* अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चात फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* क्योंकि सुख के लिए यह व्रत है इसलिए यथासंभव पति-पत्नी, दोनों को व्रत रखना चाहिए.  
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 18 अप्रैल, 2024
* तिथि दशमी - 17:34 तक, नक्षत्र आश्लेषा - 07:57 तक, करण गर - 17:34 तक, पक्ष शुक्ल, योग गण्ड - 24:42 तक, वार गुरुवार
* चन्द्र राशि कर्क - 07:57 तक, चन्द्रोदय 14:32, चन्द्रास्त 27:35
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* मास पूर्णिमांत चैत्र, मास अमांत चैत्र
* राहुकाल 14:13 से 15:48 तक
* शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:13 से 13:03 तक
* दिशाशूल दक्षिण
* ताराबल - अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
* चन्द्रबल - वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ
गुरुवार चौघडिय़ा- 18 अप्रैल, 2024
* दिन का चौघड़िया  

शुभ - 06:19 से 07:54
रोग - 07:54 से 09:28
उद्वेग - 09:28 से 11:03
चर - 11:03 से 12:38
लाभ - 12:38 से 14:13
अमृत - 14:13 से 15:47
काल - 15:47 से 17:22
शुभ - 17:22 से 18:57 
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 18:57 से 20:22
चर - 20:22 से 21:47
रोग - 21:47 से 23:12
काल - 23:12 से 00:37
लाभ - 00:37 से 02:03
उद्वेग - 02:03 से 03:28
शुभ - 03:28 से 04:53
अमृत - 04:53 से 06:18 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही आपके वरिष्ठ व सहयोगी आपको पूर्ण सहयोग देंगें. आपके कई नए लोगों से मित्रतापूर्ण संबंध बनेंगे. आपको वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है.

वृष राशि:- आज ऑफिस में उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. साथ ही कॅरियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होगी. आज आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे. आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है.

मिथुन राशि:- आज आपके कार्य में उन्नति होगी. जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उसमें पूर्ण सफलता मिल सकती है. आपकी पारिवारिक समस्या समाप्त होगी. पुराने वाद विवादों का रिजल्ट आपके पक्ष में आएगा.

कर्क राशि:- आपके सहकर्मियों के बीच आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी. साथ ही आपकी आमदनी भी बढ़ेगी.व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और अच्छी प्रगति होगी. आज पिता के स्वास्थ्य की स्थिति चिंता का विषय हो सकती है.

सिंह राशि:- आज आपको किसी से कोई उपहार मिल सकता है. आज आप में कॉन्फिडेंस ज्यादा रहेगा. कुछ लोग आज आपसे प्रभावित होंगे. साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे. आज बिजनेसमैन को बेहतर अवसर मिलेंगे.

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है. साथ ही आप अपना कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं. रिश्तेदारों से आपको कोई ऐसी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है जो आपने कभी सोची भी नहीं थी. कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें.

तुला राशि:- आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. प्रमोशन होने के योग हैं. वरिष्ठों से आपको सहयोग और प्रशंसा मिलती रहेगी. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे और आप संपत्ति या वाहन में भी निवेश कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि:- आज व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा.

धनु राशि:- आज आप कोई नया कार्य आरंभ करने का विचार बना सकते हैं. साथ ही प्रेम संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. दूसरों के लिए खराब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं.

मकर राशि:- धन के मामले में दिन सामान्य रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता का योग है. स्त्री पक्ष बहुत सहयोगी रहेगा. यदि बहुत समय से अपने लिए कोई वाहन या भोग-विलासिता का साजो-सामान खरीदने की योजना बना रहे थे, तो अब उसके फलीभूत होने का समय आ गया है.

कुम्भ राशि:- आज जीवनसाथी की सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा. साथ ही क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. मित्रों के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है. आपके अत्यधिक क्रोध से कोई बना हुआ काम बिगड़ भी सकता है.

मीन राशि:- आज आपकी पारिवरिक स्थिति ठीक रहेगी. वाद-विवाद सुलझ जाएंगे. बिना मांगे ही मदद मिलेगी. कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा दिन रहेगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में यदि चंद्रमा दूसरे या आठवे भाव में हो, तो पसीना अधिक आता

सूर्य-शुक्र की युति जन्मकुंडली में हो तो कानों में सोने की बालियां पहनें

जन्म कुंडली के कुछ विशेष योग

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग