लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी, 25 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी, 25 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे उम्मीदवार

प्रेषित समय :12:22:47 PM / Thu, Apr 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह अधिसूचना जारी की। आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण की सभी 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। अधिसूचना होने के बाद अब 25 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही यदि कोई उम्मीदवार चाहे तो वह 29 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकता है। नामांकन वापस लेने के लिए 29 अप्रैल आखिरी तारीख होगी। चौथे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सभी 102 सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया। आखिरी व सातवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- यह विचारधारा की लड़ाई का चुनाव है

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान में चार दिन शेष, पक्ष और विपक्ष ने झोंकी ताकत

WCREU की जोनल यूथ कॉन्फ्रेंस में हुए पदाधिकारियों के चुनाव, अजय गोस्वामी जोनल यूथ वाइस चेयरमैन बने, इनका भी हुआ चयन