आसुस ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, और ये नया लैपटॉप कंपनी की ज़ेनबुक सीरीज़ का हिस्सा है और यह दो टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. दो टचस्क्रीन डिस्प्ले के अलावा, ज़ेनबुक डुओ (2024) एक डिटेचेबल फुल-साइज़ कीबोर्ड और एक बिल्ट-इन किकस्टैंड के साथ आता है.यानी कि यूज़र्स इस लैपटॉप को चाहें तो सिंगल टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले रेगुलर लैपटॉप के रूप में यूज कर सकते हैं या फिर डुअल टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक वायरलेस कीबोर्ड वाले लैपटॉप के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
आसुस ज़ेनबुक डुओ 2024 दो 14 इंच के फुल HD+ OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 60 हर्ट्ज की स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 0.2mm का रिस्पॉन्स टाइम, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 100% DCI-P 3 कलर गैमुट, डॉल्बी विजन डिस्प्ले HDR ट्रू है. ये 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके अलावा इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है.
ज़ेनबुक डुओ 2024 इंटेल आर्क IGPU और इंटेल AI बूस्ट एनपीयू के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर 185H प्रोसेसर से लैस है. इसमें 32GB 7467MHz LPDDR5X रैम और 1TB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD मिलता है. सॉफ्टवेयर के तौर पर, ये विंडोज 11 होम पर काम करता है.
आसुस ज़ेनबुक डुओ में 65W GaN एडाप्टर के साथ 75Wh लिथियम पॉलीमर बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए आसुस ज़ेनबुक डुओ 2024 में दो थंडरबोल्ट 4 USB टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 (टाइप-A) पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6E और आसुस पेन 2.0 हैं. Asus Zenbook Duo (2024) भारत में चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा. बेस वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 1,59,990 रुपये से शुरू होगी और टॉप वेरिएंट के लिए 2,39,990 रुपये तक जाती है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
बदलने वाले हैं शाओमी के इन फोन के फीचर्स, कंपनी ने जारी किया हाइपरOS वर्जन लांच
एलन मस्क देंगे जीमेल सर्विस को कड़ी टक्कर, जल्द लांच होगी एक्समेल
शाओमी ने Redmi A3 को भारत में किया लांच, 7,299 रु में 12GB रैम