भालुओं ने किया बच्चे, महिला व वृद्ध पर हमला, घायलों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया

भालुओं ने किया बच्चे, महिला व वृद्ध पर हमला, घायलों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया

प्रेषित समय :20:03:27 PM / Thu, Apr 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा जिला दमोह में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब जंगल से भटककर आए दो भालुओं ने मवेशियों पर हमला कर दिया. मवेशियों पर हमला करने के बाद एक महिला, बच्चा व वृद्ध को अपना शिकार बना लिया. लोगों ने चीख पुकार मचाई तो जंगल की ओर भाग निकले. घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.

सूत्रों की माने तो तेंदूखेड़ा जिला दमोह में जंगली जानवर बहुत है, जो कभी कभी जंगल से निकलकर रहवासी क्षेत्र में आ जाते है. इसी तरह दो भालू जंगल से भटरिया रोड होते हुए तेंदूखेड़ा नगर में पहुंच गए. इधर से उधर घूम रहे भालुओं ने पहले झोपड़ी में मवेशियों पर फिर चौकीदार लक्ष्मण लोधी उम्र 65 वर्ष पर हमला कर दिया. लक्ष्मण पर हमला होते देख सात वर्षीय नाती सुभाष चीखा तो उसे अपना शिकार बना लिया. दोनों घायलों की ओर आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्हे देख भालू भाग गए. वृद्ध  ने बताया कि भालू ने एक महिला पर उस वक्त हमला किया है, जब वह शौच के लिए गई थी. हमले में महिला के सिर, हाथ, पैर व कमर में भालू के दांत के निशान देखने को मिले है. भालुओं द्वारा हमला किए जाने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच गर्ई. वहीं घायलों को उपचार के लिए तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर तीनों की हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. मेडिकल में डाक्टरों ने घायलों को भरती कर उपचार शुरु कर दिया है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद तेंदूखेड़ा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग देर शाम घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: रेल यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का Sr DCM ने विभिन्न स्टेशनों पर किया निरीक्षण

जबलपुर से दुर्ग के बीच कटनी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, यह है टाइमिंग

जबलपुर: पुलिस को देखते ही सटोरिए ने लगाई दौड़, पीछा कर पकड़ा..!