पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गुरहा तालाब के समीप गढ़ा क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेल रहे युवक सुनील कुमार आवारिया ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी. जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया. युवक द्वारा मोबाइल फोन पर क्रिकेट का सट्टा लगा रहा था. पुलिस ने युवक के कब्जे से एक मोबाइल फोन 1840 रुपए नगद व लिखापढ़ी का हिसाब बरामद किया है.
इस संबंध में गढ़ा थानाप्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मानव लोक सोसायटी के पीछे गुरहा तालाब के पास सुनील कुमार आवारिया उम्र 33 वर्ष निवासी गंगा नगर जैन मंदिर के पास संजीवनी नगर लम्बे समय से मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा खेल रहा है. सुनील कुमार बीती रात भी सन राईज हैदराबाद एवं रायल चैलेन्जर बैंगलोर का आईपीएल मैच पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेल रहा था. खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देखते ही सुनील कुमार ने दौड़ लगा दी. पुलिस ने पीछा करते हुए सुनील कुमार को पकड़ लिया. मोबाइल फोन चेक करने पर क्रिकेट का सट्टा खेलना मिला. पुलिस ने सुनील के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल, एक सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी 1 हजार 840 रुपए बरामद कर धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लियाि. आरोपी सुनील को पकडऩे में एसआई अनिल गौर, आरक्षक पुष्पराज जाट, अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के आसार
एमपी न्यूज: टूट पड़ी हजारों मधु मक्खियां, 12 लोग भर्ती, 5 गंभीर, बुरहानपुर में मची भगदड़
एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!