इस्लामाबाद. मौसम का कहर दुबई के बाद अब पाकिस्तान पर टूटा है. पाकिस्तान में भारी बारिश से कई गृहस्थियां तबाह हो गई हैं. गांव से लेकर शहर तक के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. तूफान और बारिश में 87 लोगों की जान चली गई है जबकि 80 से अधिक घायल हो गए हैं. गांव से शहर तक इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं. सरकार की ओर से लोगों को बाढ़ क्षेत्र से निकालने के लिए सरकार की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. अभी देश के कुछ इलाकों में लगातार बारिश से लोगों के घर डूब गए हैं.
बारिश से ढाई हजार से अधिक घर ढहे
बारिश के कारण पाकिस्तान में हालात बदतर हो गए हैं. तेज बरसात और तूफान ने गृहस्थियां तबाह कर दी है. एनडीएमए के मुताबिक देश भर में करीब 2700 से अधिक घरों के गिरने की सूचना आई है. इनमें कई घरों का कुछ हिस्सा बारिश में ध्वस्त हुआ है तो कुछ घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं. सरकार की ओर से फिलहाल उन लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है.
87 लोगों की मौत और 80 से अधिक घायल
प्रशासन की मानें तो बारिश ने पाकिस्तान में सप्ताह भर में भारी तबाही मचाई है. बारिश के कहर में 87 लोगों की जान चली गई है जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है ज्यादातर मौतें बिजली गिरने, घर ढहने और बाढ़ में डूबने से हुई है. पाकिस्तान सरकार मदद भेजवा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल के पार्ट्स देने के आरोप में अमेरिका ने 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
1500 किलोमीटर रेंज वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, इसकी जद में आ जाएगा पूरा पाकिस्तान..!
पाकिस्तान में भीषण बारिश से मची तबाही, 39 की मौत, बलूचिस्तान में आपातकाल घोषित