जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा गर्मियों के दौरान भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण का लाभ ले सकते है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान/टर्मिनेट होकर सिहोरा रोड एवं कटनी साउथ स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर समर स्पेशल ट्रेन (18 फेरे)
गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से दुर्ग स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 22 अप्रैल से 17 जून 2024 तक से जबलपुर स्टेशन से रात 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार को सुबह 06.15 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01702 दुर्ग से जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 23 अप्रैल से 18 जून 2024 तक से दुर्ग स्टेशन से 09.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 21:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्ट - यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी साउथ, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा एवं रायपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
कोच संरचना- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित इकॉनमी तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP : जबलपुर में बड़ा हादसा, पुल से 20 फीट नीचे गिरा हार्वेस्टर, हरियाणा निवासी तीन की मौत
जबलपुर के बरगी स्थित ट्रांसफार्मर कंपनी में लगी भीषण आग, बिजली हुई बंद