MP : जबलपुर में बड़ा हादसा, पुल से 20 फीट नीचे गिरा हार्वेस्टर, हरियाणा निवासी तीन की मौत

MP : जबलपुर में बड़ा हादसा, पुल से 20 फीट नीचे गिरा हार्वेस्टर, हरियाणा निवासी तीन की मौत

प्रेषित समय :14:25:06 PM / Sun, Apr 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के कुंडम थानाक्षेत्र के करनपुरा गांव के पास पुल से हार्वेस्टर गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना रविवार सुबह की है. हरियाणा निवासी चार लोग हार्वेस्टर से जबलपुर से बघराजी गांव जा रहे थे. करनपुरा घाटी के पास हार्वेस्टर पलट गया.

घटनास्थल पर कुछ लोग महुआ बीन रहे थे, जिन्होंने कुंडम पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी लगते ही एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय और थाना प्रभारी कुडंम अनूप नामदेव मौके पर पहुंचे और जेसीबी के जरिए शवों को बाहर निकाला. घायल को अस्पताल पहुंचाया.

हरियाणा में करनाल के श्यामगढ़ निवासी सुखवीर सिंह, बेटे अजय सिंह, पप्पू और खूब सिंह के साथ हार्वेस्टर लेकर 20 दिन पहले जबलपुर आए थे. जबलपुर के कई गांव में गेहूं की फसल काटने के बाद उन्हें बघराजी में फसल काटने का ऑर्डर मिला था. रविवार सुबह सुखवीर सिंह (50), अजय सिंह (25), पप्पू सिंह (25) और खूब सिंह (30) हार्वेस्टर लेकर जबलपुर से तिलसानी होते हुए बघराजी गांव जा रहे थे. जैसे ही हार्वेस्टर करनपुरा के घाट से नीचे जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर बीस फीट नीचे जा गिरा. हार्वेस्टर चला रहे अजय सिंह सहित पप्पू और खूब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुखवीर सिंह को गंभीर चोट आई है.

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि घायल सुखवीर सिंह का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है. राज्य सरकार की तरफ से मृतक अजय सिंह, पप्पू सिंह और खूब सिंह के परिजन को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: मंडला में मतदान सामग्री लेने पहुंचे कर्मचारी की मौत, एक को जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया..!

MP: इंदौर की सड़कों पर दौड़ेगी 7 करोड़ रुपए की सुपर-SUV कार, रजिस्ट्रेशन में लगे 90 लाख रुपए..!

MP: IAS की बेटी को UPSC में 65वीं रैंक, भोपाल में दो सगे भाई भी हुए सिलेक्ट..!

MP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर पीएम आरके मिगलानी पर प्रकरण दर्ज

MP के भिंड में बड़ा हादसा, मकान ढहने से महिला-बच्चों सहित 8 लोग दबे, एक शव निकला

MP: 160 फीट गहरे बोरवेल मेें फंसे बच्चे की मौत, 45 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी नही बचा पाए..!