जबलपुर. हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से चलकर जबलपुर आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज रविवार 21 अप्रैल की सुबह जबलपुर में शंटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में रेल इंजन का पेंटो के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जबलपुर पहुंचने के बाद कोच की साफ-सफाई के लिए लोको स्थित वाशिंग पिट में ले जाया जा रहा था. जब रैक 5 नंबर वाशिंग पिट पर पहुंचा तो उसकी स्पीड अधिक हो गई, जिससे यह पूरी पिट के बाद डेड एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गई, जिससे इस ट्रेन का पिछला एसएलआर पटरी से उतर गया. वहीं जोर का झटका लगने से इंजन का पेंटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद बिना किसी तामझाम व हो-हल्ला के सुधार कार्य कराया गया. इस रैक के इंजन को शंटर विनोद यादव चला रहे थे, जिनसे अधिकारी पूछताछ करते रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP : जबलपुर में बड़ा हादसा, पुल से 20 फीट नीचे गिरा हार्वेस्टर, हरियाणा निवासी तीन की मौत
जबलपुर के बरगी स्थित ट्रांसफार्मर कंपनी में लगी भीषण आग, बिजली हुई बंद