बिहार में मछली के बाद अब सत्तु की सियासत

बिहार में मछली के बाद अब सत्तु की सियासत

प्रेषित समय :21:11:34 PM / Mon, Apr 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अनिल मिश्र/पटना. आजादी के बाद देश में अठारहवीं लोकसभा चुनाव के मतदान का कार्य चल रहा है. इस लोकसभा चुनाव में कुल सात चरणों में मतदान होना तय है. पहले चरण का मतदान बिहार के चार संसदीय क्षेत्र सहित पूरे देश में 102सीटों पर 19अप्रैल को निर्विघ्न संपन्न हो गए हैं. दूसरे चरण का मतदान 26अप्रैल को है.  इस दिन बिहार के  पांच संसदीय क्षेत्र पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका सहित देश भर के 88लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा . अंतिम चरण का मतदान 1जून को संपूर्ण होगा. 4जून को पूरे देश की मतगणना एक साथ शुरु होगी .उसके बाद हीं स्पष्ट होगा कि नरेंद्र मोदी तीसरे बार देश की कमान संभालेंगे या विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन दस साल के बाद फिर से भाजपा विरोधी पार्टी के कुनबा एकजुट होकर देश पर शासन करेगा.
इस लोकसभा के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दलों द्वारा बिहार सहित पूरे देश में धुंआधार प्रचार किया जा रहा है. वहीं उसके विपक्षी पार्टी अपने अलग अलग राज्यों में सहयोगी पार्टी के साथ मंच साझा कर इस चुनाव में भाजपा को हराने और देश को बचाने को लेकर मतदाताओं से अपील कर रहे हैं. कांग्रेस सहित महागठबंधन के सभी दल नरेंद्र मोदी और भाजपा को गरीब विरोधी के साथ-साथ संविधान बदलने से लेकर बेरोजगारी का मुद्दा ,महंगाई, धर्म की राजनीति करने को लेकर घेर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी और बिहार में उसके सहयोगी जदयु,लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास),हम आदि द्वारा चैत्र नवरात्र में बिहार के पूर्व उप मुख्य तेजस्वी यादव द्वारा हेलीकॉप्टर में मछली खाने से लेकर उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर अपने परिवार को लेकर चिंतित रहने और राजनीती में दो बेटे और दो बेटियों के लिए जगह सुरक्षित कराने का आरोप लगा रहे हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लालू परिवार पर घोटालों के साथ साथ परिवारवाा पर र हमले किये जा रहे हैं. शनिवार और रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने जहां लालू प्रसाद यादव को ज्यादा बच्चे पैदा कर राजनीति में उतारना का आरोप लगया वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ही कटिहार में लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद के साथ साथ पिछड़ा विरोधी एवं लालटेन युग में ले जाने का आरोप लगाए. इन दोनों को जबाव देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कल रविवार की रात झारखंड के राजधानी रांची में विपक्षी दलों की उलगुलान न्याय महारैली में भाग लेकर लौटने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि संविधान बनाने बाले डाॅ भीमराव अम्बेडकर साहब चौदह भाई-बहन थे. देश को आजाद कराने वाले  नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी चौदह भाई-बहन परिवार से आते थे. पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई आठ भाई-बहन थे. इतना हीं नहीं खुद गृह मंत्री और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सात एवं छह भाई-बहन हैं. ये इनलोग को नजर नहीं आता. तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वो बिहार आयें तो जरूर सत्तु पियें. इससे शरीर तो ठीक रहेगा हीं साथ ही मन भी शांत रहेगा. मालूम हो कि बिहार में सत्तु बहुत हीं मशहूर है. खासकर गर्मीं के मौसम में ये ज्यादा पसंद किया जाता है. इसे खाने के साथ-साथ पीया भी जाता है. गर्मीं के मौसम में घर से लेकर बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे कस्बों सहित हरेक चौक चौराहा पर सत्तु की दुकान और ठेला जरुर मिल जाएंगे. कभी यह गरीबों का भोजन या पेट भरने का साधन हुआ करता था. लेकिन कालांतर में ये अब अमीरों का पौष्टिक आहार बनकर  बिहार हीं नहीं देश के साथ-साथ विदेशों में अपनी महक बिखेर रहा है. सत्तु का प्रचलन आदि काल से रहा है. इसी सत्तु को महत्व को लेकर 14अप्रैल को सतुआन अर्थात बिसुआ मनाया जाता है. प्राचीन काल में ये सात मोटे अनाज को मिलाकर यह तैयार किया जाता था. सत्तु की बात हो और लिट्टी का याद नहीं आये तो बेकार की बात है. इसी सत्तु को लिट्टी में भरा जाता है. अब देखना यह लाजिमी होगा कि लोकसभा चुनाव में बिहार का सत्तु कहां तक पहुंच पाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: एनडीए को झटका, RJD में शामिल हुए सांसद महबूब अली कैसर

बिहार: सनकी पिता ने दो बेटियों पर चाकू से किया वार, एक की मौत, दूसरी गंभीर

बिहार: सीएम नीतीश ने कहा- लालू ने बहुत बच्चे पैदा किए, क्या इतने करने चाहिए, मचा बवाल

बिहार में पूर्व मुख्य मंत्री सहित राजग की प्रतिष्ठा दाव पर

बिहार में लोकसभा के पहले चरण में मतदान चार लोकसभा सीट पर कल/एनडीए गठबंधन की प्रतिष्ठा दाव पर