पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित नेशनल पार्क ऐसे मौसम में भी गुलजार है, यहां पर तापमान के बीच फैली हरियाली के बीच पर्यटकों को आना-जाना लगा है. पिछला दिन पर्यटकों को काफी उत्साहित कर गया, यहां पर सफारी के दौरान सुबह 19 बाघ एकसाथ देखने को मिले, जिसमें सात शावक व 12 वयस्क अटखेलियां करते दिखाई दिए.
बताया जाता है कि कान्हा में बाघों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शावक बड़े हो रहे है और नए शावक जुड़ते ही जा रहे है. जिनकी सुरक्षा पर काफी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वन कर्मियों को सघन वन क्षेत्र व विषम परिस्थितियों में गश्त बढ़ाई जा रही है. ताकि वन्य प्राणियों को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो. प्रतिदिन वनकर्मी प्रतिदिन दस किलोमीटर पैदल गश्त कर रहे है. इसके अलावा पैदल, हाथी व वाहन की मदद से भी गश्त की जा रही है. ताकि बाघों को खतरा न हो उनका कुनबा बढ़े और पर्यटकों को रोमांचित करे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के बड़वानी में बड़ा हादसा: कार-बाइक की भिड़ंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, ऐन वक्त पर एमपी का सतना दौरा किया रद्द
एमपी-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में लू का असर, 17 राज्यों में आज बारिश का अनुमान