कांग्रेस ने मोदी की घुसपैठियों वाली टिप्पणी के खिलाफ जताई नाराजगी, चुनाव आयोग में की शिकायत

कांग्रेस ने मोदी की घुसपैठियों वाली टिप्पणी के खिलाफ जताई नाराजगी, चुनाव आयोग में की शिकायत

प्रेषित समय :18:01:20 PM / Tue, Apr 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के पास कांग्रेस ने मुसलमानों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घुसपैठियों वाली टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि शिकायत विचाराधीन है. कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत सौंपी. जिसमें उनके धन के पुनर्वितरण भाषण के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया.

कांग्रेस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा कर रहे हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि राजस्थान चुनाव रैली में पीएम मोदी की धन का पुनर्वितरण वाली टिप्पणी विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण थी. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने से परहेज करने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे थे.

क्या था पीएम मोदी का बयान

दरअसल, 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया था. कहा था कि कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि वे माताओं और बहनों के साथ सोने का हिसाब करेंगे, उसके बारे में जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को वितरित करेंगे. वो बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है.  आगे यह भी कहा था कि इससे पहले, जब उनकी (कांग्रेस) सरकार सत्ता में थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब यह है कि यह संपत्ति किसे वितरित की जाएगी? यह उन लोगों के बीच वितरित की जाएगी जिनके अधिक बच्चे हैं. इसे घुसपैठियों में बांट दिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के CM केजरीवाल जानबूझकर खा रहे आम-मिठाई, ब्लड शुगर बढ़े और मिल जाए जमानत, ED का आरोप

#LokSabaElection2024 क्या दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला नरेंद्र मोदी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट जैसा साबित होगा?

दिल्ली में आप को तगड़ा झटका, समाज कल्याण मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी