#Ishti आज का दिनः बुधवार, 24 अप्रैल 2024, धर्मधारणा के अनुसार- इष्टि के दिन यज्ञ करते हैं!

#Ishti आज का दिनः बुधवार, 24 अप्रैल 2024, धर्मधारणा के अनुसार- इष्टि के दिन यज्ञ करते हैं!

प्रेषित समय :21:36:50 PM / Tue, Apr 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* इष्टि- 24 अप्रैल 2024
* धर्मधारणा के अनुसार- अन्वधान और इष्टि अनिवार्य पर्व हैं.
* अन्वधान के दिन- एक दिन का उपवास रखा जाता हैं और इष्ट के दिन यज्ञ करते हैं.
* इस दिन भगवान श्रीविष्णु के भक्त उनका आह्वान करते हैं और व्रत कर उनकी पूजा करते हैं.
* धर्मग्रंथों में भगवान श्रीविष्णु का एक नाम यज्ञ है, इष्टि के दिन इन्हीं भगवान श्रीविष्णु के निमित्त यज्ञ किया जाता है.
* इस दिन प्रातःकाल पवित्र स्नान आदि करके साफ, स्वच्छ, धुले हुए वस्त्र धारण करें पूजा का संकल्प करें.
* भगवान श्रीविष्णु तथा श्रीलक्ष्मी की पूजा करें तथा हवन करें.
* यथाशक्ति दान-पुण्य करें.
* यह पर्व भौतिक सुख और अध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करनेवाला है, दुर्भाग्य दूर करके समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाला है!
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 24 अप्रैल, 2024
* सूर्योदय 06:15, सूर्यास्त 18:59
* चन्द्रोदय 19:24, चन्द्रास्त 06:15
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना चैत्र, पूर्णिमांत महीना वैशाख, वार बुधवार, पक्ष कृष्ण, तिथि प्रतिपदा, नक्षत्र स्वाती - 24:41 तक, योग सिद्धि - 29:06 तक, करण बालव - 18:05 तक, द्वितीय करण कौलव
* सूर्य राशि मेष, चन्द्र राशि तुला
* राहुकाल 12:37 से 14:12
* अभिजीत मुहूर्त - नहीं
चौघडिय़ा- 24 अप्रैल, 2024
* दिन का चौघड़िया
लाभ - 06:15 से 07:50
अमृत - 07:50 से 09:26
काल - 09:26 से 11:01
शुभ - 11:01 से 12:37
रोग - 12:37 से 14:12
उद्वेग - 14:12 से 15:48
चर - 15:48 से 17:23
लाभ - 17:23 से 18:59
* रात्रि का चौघड़िया
उद्वेग - 18:59 से 20:23
शुभ - 20:23 से 21:47
अमृत - 21:47 से 23:12
चर - 23:12 से 00:36
रोग - 00:36 से 02:01
काल - 02:01 से 03:25
लाभ - 03:25 से 04:50
उद्वेग - 04:50 से 06:14
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज सफलता मिलेगी. स्वयं के निर्णय से मन दुखी होगा. यात्रा जारी रहेगी. व्यवसायिक योजनाओं में सफलता मिलेगी. धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहेंगे.किसी प्रिय व्यक्ति से वाद विवाद संभव है.

वृष राशि:- निजी जीवन के किये प्रयत्नों का पूरा फल नहीं मिलने से तनाव बढ़ेगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद समाप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा. आडंबरों से दूर रहें. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.

मिथुन राशि:- समय-समय पर अपने किये कार्यों का अवलोकन करें. निर्माणकार्य को आर्थिक पक्ष प्रभावित करेगा. व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. प्रयत्न करने पर रुका पैसा मिल सकता है.

कर्क राशि:- अपने काम करने के तरीकों से लोगों को प्रभावित करेंगे. परिवार में मांगलिक आयोजनों का बजट तय होगा. मित्रों के सहयोग की अपेक्षा रहेगी. आज जोखिम के कामों से दूर रहना चाहिए.

सिंह राशि:- आज का दिन आप के करियर के लिए महत्वपूर्ण है. पारिवारिक सुख-शांति कायम रखने के प्रयास करेंगे. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में बदलाव के योग है.

कन्या राशि:- सुनते सब की है और करते अपने मन की है. व्यापार में उतार-चढ़ाव व्याकुलता बढ़ायेंगे. कार्यस्थल पर शांति एवं दूरदर्शिता से कार्य करें. आजीविका की ओर विशेष ध्यान दें. संतान सुख संभव है.

तुला राशि:- अपने विचारों को शुध्द रखें. रचनात्मक कार्यों में आप की व्यस्तता बढ़ेगी. व्यापार में किये निवेश से लाभ होगा. कारोबार में प्रारम्भ की आपकी योजना सफल होगी. आलस्य उन्नती में बाधक साबित होगा.

वृश्चिक राशि:- धर्मं के क्षेत्र में विशिष्टजन का परामर्श आपकी स्थिति में लाभकारी परिवर्तन करेगा. वाणी में मधुरता लाना आवश्यक है. परिवार में किसी के स्वास्थ की चिंता बनी रहेगी.

धनु राशि:- किसी भी काम को करने के लिए पूरी जानकारी रखें, फिर कोई निर्णय लें. मनःस्थिति व्याकुल करेगी. आपके पारिवारिक दायित्वों में वृद्धि होगी. जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अग्रसर रहेंगे.

मकर राशि:- अपने राजनितिक संबंधों का आज लाभ मिलेगा. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण न होने से सब खिन्न रहेगा. पदोन्नति होने की संभावना है. सामाजिक कार्यों में खर्च होंगा.

कुम्भ राशि:- सफल योजनाओं को अंजाम देंगे. समय नष्ट न करें. कार्यस्थल पर संघर्ष अधिक रहेगा. सामाजिक कार्यों में रूचि की कमी रहेगी. आर्थिक हानि का योग है.

मीन राशि:- अपनों का साथ आगे बढ़ने में मददगार होगा. व्यापार-व्यवसाय में हो रहे नुकसान चिंता बढ़ा सकते है.किसी प्रिय के किये कार्यों से मनमुटाव हो सकता है. जरूरी कार्य लंबित होंगे.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली के दसवें भाव में गुरु ग्रह शुभ हो तो व्यक्ति ऊंचा पद प्राप्त कर सकता

जन्म कुंडली में यदि चंद्रमा दूसरे या आठवे भाव में हो, तो पसीना अधिक आता

सूर्य-शुक्र की युति जन्मकुंडली में हो तो कानों में सोने की बालियां पहनें

जन्म कुंडली के कुछ विशेष योग

मांगलिक कुंडली का जीवन पर प्रभाव