जबलपुर: मतदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर एक और प्रकरण दर्ज

जबलपुर: मतदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर एक और प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :20:22:03 PM / Tue, Apr 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान का वीडियो वायरल करने के मामले में आज गोहलपुर थाना में परवेज अख्तर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इसके पहले प्रशासन द्वारा जमा खान व उवेश अंसारी की शिकायत मिलने पर प्रकरण दर्ज कराया जा चुका है.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम आधारताल श्रीमती शिवाली सिंह के अनुसार परवेज अख्तर के विरूद्ध जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-74 फारान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहलपुर में मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. श्रीमती सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर इस शिकायत की संबंधित सेक्टर अधिकारी से जांच कराई गई. जांच में मतदान की गोपनीयता भंग होना स्पष्ट परिलक्षित हुआ. जांच में पाया गया कि ईव्हीएम की जो बैलट यूनिट वीडियो में दिखाई दे रही है. वह मतदान केन्द्र क्रमांक-74 को आबंटित की गई थी. इसके साथ ही परवेज अख्तर का नाम भी इस मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज पाया गया. एसडीएम अधारताल के मुताबिक मतदान कक्ष के अंदर मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के इस प्रकरण में परवेज अख्तर को साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा मतदान की गोपनीयता भंग करने का दोषी पाया गया. उन्होंने बताया कि परवेज अख्तर के विरूद्ध एफआईआर जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर क्रमांक 5 के सेक्टर अधिकारी लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता योगेश कुमार वत्सल द्वारा दर्ज कराई गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे, 17 लाख स्टेडेंट्स ने दी थी परीक्षा..!

MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी, rskmp.in पर करें चेक

एमपी: हाइवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत, तीन गंभीर, जबलपुर में आयोजित शादी समारोह में आ रहे थे

एमपी: पंडोखर धाम में आग लगने से अफरा-तफरी, महंत गुरुशरण महाराज ने अज्ञात लोगों पर लगाए आरोप

एमपी: कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटको को दिखे 19 बाघ