झारखंड: घर की छत पर सो रहे परिवार पर फेंका एसिड, चार लोगों की हालत गंभीर

झारखंड: घर की छत पर सो रहे परिवार पर फेंका एसिड, चार लोगों की हालत गंभीर

प्रेषित समय :15:34:31 PM / Wed, Apr 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

साहिबगंज. झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल में एसिड अटैक में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है. वारदात मंगलवार रात दो बजे की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

जिस परिवार के लोगों पर हमला किया गया, वह राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सामने नगर पंचायत की ओर से निर्मित दुकान में एक छोटा सा होटल चलाता है. परिवार के सभी सदस्य उसी दुकान की छत पर सो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर उनपर एसिड फेंक दिया.

35 वर्षीय शेख हसीना, 60 वर्षीय गुलबानो बेवा, उनकी नाबालिग बेटी और 30 वर्षीय आलम शेख इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए. हमले की वजह क्या है, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने पीडि़तों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज राजमहल अनुमंडलीय में हुआ. इसके बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. दो-तीन माह पहले इस परिवार के घर में आग में आग लग गयी थी. घर जलकर राख हो गया था. ऐसे में परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर था. बाद में उन्होंने अनुमंडल अस्पताल के सामने नगर पंचायत द्वारा निर्मित दुकान को अपना ठिकाना बना लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 90.39 फीसदी परीक्षार्थी पास, लड़कियां रहीं अव्वल

झारखंड : पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच मेंं तीन महिलाओं की मौत

झारखंड: धनबाद में परिवार पर तेजाब से हमला, नाबालिग समेत 4 घायल, जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों ने किया अटैक

झारखंड : बोकारो स्टील प्लांट में गैस का गुबार फैला, मची अफरा-तफरी, कई कर्मचारी हुए बेसुध

झारखंड: इंडिया गठबंधन में दो सीटों पर अड़ा आरजेडी, सीट शेयरिंग का मसला उलझा