अनिल मिश्र/पटना. बिहार में लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में भीषण गर्मी और तापमान 43डिग्री रहने के बावजूद मतदाताओं ने पहले चरण के मुकाबले दस प्रतिशत बढ़कर मतदान किया. 19अप्रैल को पहले चरण के चार सीटों पर मतदाताओं ने जहां 48. 23 फीसदी मतदान किया था वहीं इस वार कोशी, अंग और सीमांचल के पांच संसदीय क्षेत्र में 58.58 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान शुरु होने से करीब एक घंटे पहले ही पुरूष और महिलाओं ने कतारबद्ध होकर मतदान प्रारंभ होने का इस क्षेत्र में इंतजार करते रहे. हलांकि मतदान सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम छह बजे तक बिना कोई अप्रिय घटना हुये इस क्षेत्र में चलते रहे. कुछ जगहों पर शाम छह बजे के बाद भी वोट पड़े. कारण कि लोग पहले से ही कतारबद्ध में लगे हुए थे. इन पांच लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा कटिहार में वोट पड़े. यहां का मत प्रतिशत 64.60रहा जबकि किशनगंज में 64 फीसदी वोट पड़े.वहीं पूर्णिया में 59.94, बांका में 54प्रतिशत वोट पड़े और भागलपुर सबसे कम 51फीसदी लोगों ने वोट किया. भागलपुर में ही लोगों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही होने के कारण वोट वहिष्कार भी किया. भागलपुर के सुल्तानगंज, कहलगांव, बिहपुर और गोराडीह प्रखंड के लोगों ने पेयजल, सड़क आदि मूलभूत सुविधा आजादी के इतने साल बाद नहीं मिलने को लेकर वोट वहिष्कार का निर्णय लिया. बुथ नंबर 99और 100पर ग्रामीण भागलपुर के जिलाधिकारी के आने के लिए डटे रहे .इस तरह बुथ नंबर 99,100,112और 192पर मतदाताओं ने वोट वहिष्कार किया. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व में पहले चरण जैसा ही विवाह होने के बाद नई नवेली दुल्हन श्वेता ने ससुराल जाने के लिए विदाई होने से पहले मंड़प से सीधे अपने पति सुबोध को लेकर कटिहार के नगर निगम क्षेत्र के राम कंटू विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बता दिया कि पहले मतदान तब और कुछ. नई नवेली दुल्हन श्वेता ने कहा कि दुनियाभर में भारत का लोकतंत्र सबसे बड़ा और मजबूत है. इसीलिए सभी को सब काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए उसके बाद ही कोई काम. आज शुक्रवार को लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए पचास उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गए. जिसमें 47पुरुष और 3महिला उम्मीदवार है. इस चरण में 5जदयु, 4बसपा, 3कांग्रेस और राजद के 2उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा किशनगंज से ए एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी के प्रत्याशी अखतरुल ईमान का भी किस्मत आज ईवीएम में कैद होकर रह गए हैं. अब चार जून को ही पत्ता चल पायेगा की किसका सितारा चमकता है.
बिहार के छपरा में स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर भाग गया, 6 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से झुलसे
बिहार: शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
बिहार की जनता को नीतीश ने लिखा पत्र, 2005 से पहले की सरकार की दिलाई याद