मुंबई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 26 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 609 अंक की गिरावट के साथ 73,730 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की गिरावट देखने को मिली, ये 22,419 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली.
टेक महिंद्रा के शेयर में 7.55 प्रतिशत की तेजी रही
टेक महिंद्रा के शेयर में 7.55 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 89 अंक की तेजी के साथ 1,280 के स्तर पर बंद हुआ. दरअसल, टेक महिंद्रा ने बीते दिन 25 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. दिनभर कारोबार करने के बाद टेक महिंद्रा का शेयर 7.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,280 के स्तर पर बंद हुआ
कल भी बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 25 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 486 अंक की तेजी के साथ 74,339 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 167 अंक की तेजी रही, ये 22,570 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सेंसेक्स 89 अंक चढ़ा,निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही, वोडा-आइडिया का शेयर 11% उछला
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर 73,648 के स्तर पर बंद, निफ्टी में भी 189 अंक की तेजी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 599 अंक बढ़कर 73,088 पर बंद, निफ्टी भी 151 अंक चढ़ा