मुंबई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 8 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स ने 74,869 का और निफ्टी ने 22,697 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 494 अंक की तेजी के साथ 74,742 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी 152 पॉइंट की तेजी रही, ये 22,666 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा बंधन बैंक के शेयर में 6.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. दरअसल, कंपनी के शेयर पर ये दबाव सीईओ चंद्र शेखर घोष के इस्तीफे के बाद आया.
ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.16 प्रतिशत की तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 2.16 प्रतिशत की तेजी रही. इसके अलावा निफ्टी रियल्टी में 1.33 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.45 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.83 प्रतिशत की तेजी है. जबकि, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.77 प्रतिशत और आईटी सेक्टर में 0.52 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
5 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली बढ़त थी
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (5 अप्रैल) को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 20 अंक की बढ़त के साथ 74,248 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में कोई बढ़त या गिरावट नहीं रही, ये फ्लैट 22,513 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद
सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव
अब 3 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम