नैनीताल. उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के नैनीताल में लगी आग अब वायुसेना स्टेशन तक पहुंच चुकी है. 36 घंटे से अधिक समय से लगी आग के तेजी से फैलाव को देखते हुए वायु सेना अलर्ट पर है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के हल्द्वानी जिले में नैनीताल के जंगल में लगी आग के नियंत्रण की तैयारियों को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. नैनीताल के जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने में वन विभाग की मदद के लिए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और भारतीय सेना को बुलाया गया है. आग बुझाने के काम में हेलीकॉप्टरों को लगाया है, स्थिति पर काबू पाने का प्रयास 36 घंटे से अधिक समय से चल रहा है. इस दौरान कई हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है.
सीएम धामी ने यह कहा
नैनीताल में लगी आग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जंगल की आग हमारे लिए एक चुनौती है. ये बहुत बड़ी आग है. हम सभी जरूरी जरूरतों के लिए काम कर रहे हैं. हमने सेना से मदद मांगी है. सरकार ने आग पर काबू पाने के लिए कदम उठाए हैं. मैं आज हल्द्वानी में एक बैठक करने जा रहा हूं. हमने इस संबंध में देहरादून में भी एक बैठक की है. जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा कल, 24 घंटे की अवधि के भीतर, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में जंगल की 26 घटनाएं सामने आईं. गढ़वाल में पांच घटनाएं सामने आईं. इस अवधि के दौरान कुल 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड में हादसा: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत
उत्तराखंड: चमोली के ग्रामीणों ने दी धमकी, कहा जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, हम नहीं करेंगे मतदान
यूसीसी को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
जलवायु परिवर्तन की चेतावनी: उत्तराखंड में असमय खिल उठा बुरांश!
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, हिमाचल के रहने वाले एक ही गांव के 6 लोगों की मौत