वाशिंगटन. अमेरिका में एक भीषण कार हादसे में 3 भारतीय महिलाओं की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. हादसा साउथ कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में 27 अप्रैल, शनिवार को हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों महिलाएं गुजरात के आणंद जिले की रहने वाली थीं.
इन महिलाओं का नाम रेखाबेन पटेल, संगीता बेन पटेल और मनीषा बेन पटेल है. हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाओं की कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पहले बैरिकेड से टकराई, फिर पुल से नीचे गिरकर पेड़ों में फंस गई. हादसा इतना भयानक था कि कार पुल से गिरने के बाद लगभग 20 फीट तक उछली थी.
तीन महिलाओं के बीच देवरानी-जेठानी का रिश्ता
मृतक तीनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं. तीनों के बीच देवरानी-जेठानी का रिश्ता था. तीनों महिलाएं अमेरिका में अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहती थीं. जानकारी के मुताबिक कार में चार महिलाएं थीं. ये अटलांटा से साउथ कैरोलिना जा रही थीं. हादसे के वक्त कार की स्पीड भी तेज थी. पुलिस फिलहाल कार की स्पीड की जांच कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद कोरोनर माइक एलिस ने कहा कि कार ओवरस्पीड में चलाई जा रही थी. हवा में उछलकर नीचे गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. उन्होंने कहा कि हादसे में कोई अन्य राहगीर घायल नहीं हुआ है.
अमेरिका में बड़ा हादसा: बाल्टिमोर में मशहूर ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पुल ढहा, जहाज डूबा
भुखमरी में जी रहे गाजा के लोगों को अमेरिका ने हवाई जहाज से भोजन और जरूरी चीजों पहुंचाईं
अमेरिका में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और वैन में भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत
अमेरिका में फ्लू का कहर, लगभग 15 हजार लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
ईराक-सीरिया में अमेरिका की बमबारी, 85 ईरान समर्थक आतंकी ठिकाने ध्वस्त