जबलपुर. रेलवे द्वारा गर्मियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12.05 बजे जबलपुर 15.35 बजे, कटनी 16.55 बजे, सतना 18.20 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17.30 बजे, कटनी 18.55 बजे, जबलपुर 21.30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01.40 बजे और गुरुवार सायं 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी.
गाड़ी के ठहराव- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोच होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे का नया आदेश: वंदेभारत ट्रेन में पानी की दूसरी बोतल लेने पर नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क
वंदे भारत ट्रेनों में अब मिलेगी आधे लीटर वाली पानी की बोतल, रेलवे ने इसलिए लिया फैसला