नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. मुकाबले में केकेआर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी. हालांकि जीत के जश्न में डूबी केकेआर के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर बड़ा एक्शन लिया गया है और बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस के जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगा दिया है.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को तोडऩे के अपराध में हर्षित राणा की 100 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई है. मैच फीस के अलावा हर्षित को एक मैच से बैन भी कर दिया गया है.
हर्षित राणा को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध करते हुए पाया गया है. यह भाषा, काम या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है, जो अपमानजनक होता है या मैच में किसी अन्य खिलाड़ी की आक्रमक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है. इसके तहत किसी खिलाड़ी द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा या इशारा शामिल है जिसमें उसके आउट होने पर बल्लेबाज की ओर निर्देशित होता है. इस भाषा या इशारा में आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने की क्षमता होती है. इस अनुच्छेद में तीन तरह की चीजें आती हैं. पहला आउट किए गए बल्लेबाज के करीब जाकर अत्याधिक जश्न मनाना. दूसरा आउट करने के बाद बल्लेबाज को गाली देना और तीसरा आउट करने के बाद बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर इशारा कर उन्हें वापस जाने को कहना.
राणा ने पोरेल को उंगली दिखाकर पवेलियन जाने का इशारा किया था
दरअसल, हर्षित राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहले अभिषेक पोरेल को आउट किया था, जो स्कूप शॉट लगाने में चूक गए थे और बोल्ड हो गए थे. अभिषेक को आउट कर हर्षित ने उन्हें डगआउट की ओर इशारा कर उन्हें वापस जाने का इशारा किया था. इसी वजह से उन पर एक्शन लिया गया है. हर्षित राणा ने लेवल 1 का अपराध किया था ऐसे में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम है. हर्षित ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सजा मान ली है. इस आईपीएल में यह दूसरी बार है जब किसी गेंदबाज को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.5 के तहत दंडित किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीसीसीआई बढ़ा सकती है टेस्ट क्रिकेट खेलने वालों की सैलरी, जल्द होगी पैसों की बारिश
बीसीसीआई अवॉर्ड्स का ऐलान, शमी, गिल और बुमराह बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर