बीसीसीआई अवॉर्ड्स का ऐलान, शमी, गिल और बुमराह बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर

बीसीसीआई अवॉर्ड्स का ऐलान, शमी, गिल और बुमराह बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर

प्रेषित समय :10:55:34 AM / Wed, Jan 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का वार्षिक अवॉर्ड का ऐलान हुआ है. ये अवॉर्ड फंक्शन 4 साल के बाद हुआ है. इस अवॉर्ड फंक्शन में मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर शुभमन गिल को पॉली उमरीगर बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला है. भारत की टेस्ट टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को साल 2022-23 दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड मिला है. उन्होंने ये अवॉर्ड सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मिला है. 

रियान पराग को साल 2022-23 में सीमित ओवरों में बेस्ट ऑलराउंडर का अवॉर्ड मिला है. पराग के अलावा ऋषि धवन को साल 2020-21, 2021-22 में सीमित ओवरों में बेस्ट ऑलराउंडर चुना है. 2019-20 साल के लिए ये अवॉर्ड बाबा अपराजित को चुना गया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सरफराज खान को साल 2021-22 में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए माधवराव सिंधिया अवॉर्ड मिला है. 2022-23 सीजन के लिए मयंक अग्रवाल के हिस्से ये अवॉर्ड आया है. वहीं 2019-20 सीजन के लिए राहुल दलाल के हिस्से ये अवॉर्ड आया है. 

अवॉर्ड विनर की पूरी लिस्ट

शुभमन गिल- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2022-23)
जसप्रीत बुमराह- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2021-22)
रविचंद्रन अश्विन- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21)
मोहम्मद शमी- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019-20)
रवि शास्त्री- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
फारूख इंजीनियर- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- यशस्वी जायसवाल (2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- श्रेयस अय्यर (2021-22)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अक्षर पटेल (2020-21)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- मयंक अग्रवाल (2019-20)
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, 2022-23)
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- यशस्वी जायसवाल (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 2022-23)

लाला अमरनाथ अवॉर्ड (घरेलू क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
बाबा अपराजित, ऋषि धवन और रियान पराग
लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
एमबी मुरासिंह, शम्स मुलानी और सारांश जैन
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जयदेव उनादकट, शम्स मुलानी और जलज सक्सेना
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
राहुल दलाल, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल

इन महिला खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- प्रिया पुनिया (2019-20)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- शेफाली वर्मा (2020-21)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- सब्बीनेनी मेघना (2021-22)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अमनजोत कौर (2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- दीप्ती शर्मा (2019-20 और 2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- स्मृति मंधाना (2020-21 और 2021-22)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया, रोहित शर्मा T20I में 5 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

शॉन मार्श ने प्रोफेशनल क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद डीन एल्गर 3 साल के अनुबंध पर एसेक्स में शामिल

राष्ट्रपति ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित, बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग को खेल रत्न