पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर के ललपुर गांव में एक ऐसा मामला आया है जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर इंजीनियर युवती द्वारा अपने मनपसंद लड़के से शादी कर ली तो उसके परिवार को समाज से बेदखल कर दिया गया है. यहां तक कि मंदिर जान से रोक लगा दी गई, हुक्कापानी भी बंद कर दिया. समाज से बेदखल किए जाने से व्यथित परिवार के सदस्य कलेक्टर आफिस पहुंचे और शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है. परिजनों कहना है कि यदि उनकी मदद नहीं की गई तो वे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगें.
लिखित शिकायत देते हुए ललपुर गांव के जागेश्वर राय ने बताया कि वे पेशे से किसान है, बेटा भी किसानी का काम करता है. बेटी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान बेटी की शिवम यादव से मुलाकात हुई. दोनों के बातचीत के दौरान प्रेमसंबंध हो गए और दोनों ने साथ में जीवन व्यतीत करने का निर्णय लेते हुए 23 अप्रेल 2023 को परिजनों की मर्जी से शादी कर दी गई. इस विवाह से जागेश्वर के भाई कौड़ीलाल यादव, भागचंद व भतीजे चमन राय नाराज हो गए, उन्होने विरोध जताया और उस दिन के बाद से बेइज्जत करने लगे. यहां तक कि समाज के बीच भी उसे अपमानित करते रहे. यहां तक कि समाज के लोगों के साथ एक बैठक कर समाज से बेदखल करने के आदेश जारी कर हुक्कापानी बंद दिया, मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए. इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी ने शिकायत लेते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना को प्रेषित कर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर के लिए जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ
पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी
मवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, जबलपुर-दमोह रोड पर दुर्घटना
जबलपुर: सड़क पर फेंक दी गई एक्सपायरी डेट की हजारों टेबलेट, पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम..!