पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कूडऩ मोहल्ला कटंगी में आज उस वक्त भगदड़ मच गई. जब पुलिस की टीम ने अवैध शराब उतारने के अड्डे पर घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस ने यहां से 8 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर 476 लीटर कच्ची शराब, 30 लीटर जहरीली शराब जब्त करते हुए 3 हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के लिए लगाई गई भट्टियां नष्ट कर दी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कूडऩा मोहल्ला वार्ड नम्बर एक में लम्बे समय से कुचबंधिया महिलाएं कुछ लोगों के साथ मिलकर कच्ची शराब बनाने का अवैध कारोबार कर रही है. उक्त शराब पीने से मानव जीवन को भी खतरा हो सकता है. आज भी महिलाएं व पुरुष भट्टियों की मदद से कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने तीन थानों की पुलिस की टीम बनाकर कूडऩ मोहल्ला में घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही शराब बनाने में जुटी महिलाओं सहित अन्य लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से 8 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
इन्हे किया गया गिरफ्तार-
पुलिस ने मौके से विशाल कुचबंधिया उम्र 32 वर्ष निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, बलराम 35 वर्ष, शिवानी उम्र 23 वर्ष, सरिता 35 वर्ष, कामिनी, काजल, 41 वर्ष, सपना 25 वर्ष, जीराबाई कुचबंधिया उम्र 34 वर्ष निवासी कूडऩ मोहल्ला, झामसिंह उम्र 62 वर्ष, अन्नोबाई व राखी कुचबंधिया पिता झाम सिंह कुचबंधिया उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
शराब के अड्डे पर दबिश देने में थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय, थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमति सरोजनी टोप्पो चौकसे, एसआई कमलेश मेश्राम, लवकुश साकेत, शब्बीर खान, राजेश धुर्वे, रचना, एएसआई गणेश प्रसाद दाहिया, आनंद वाजपेई, मुन्नालाल गोटियां, करन सिंह चौधरी, मथुरा प्रसाद पौराणिक, गोमती मरावी, कृष्णकांत, नारायण सिंह, संतोबाई, अजय त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संतोष बरकडे, आरक्षक चंद्रकांत, नितिन शाक्य, विश्वजीत सिंह, आशीष उपाध्याय, विजय यादव, विनय मिश्रा, अजय अहिरवार, अश्वनी, तरूण प्रजापति , गुड्डू सिंह, आशीष चड़ार, अमित करियार, ब्रजेश ओझा, महिला आरक्षक बीना, वर्षा, संध्या, गोमती बरकड़े, अर्पिता सिंह, सुलेखा चंदोलिया, श्यामली विश्वास, विशाखा, काजल, सुमंत्रा मरावी, सुषमा टेकाम की सराहनीय भूमिका रही.
यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर के लिए जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ
पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी
मवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, जबलपुर-दमोह रोड पर दुर्घटना
जबलपुर: सड़क पर फेंक दी गई एक्सपायरी डेट की हजारों टेबलेट, पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम..!