जबलपुर: भेड़ाघाट रोड पर ट्राला के कुचलने से युवक की मौत

जबलपुर: भेड़ाघाट रोड पर ट्राला के कुचलने से युवक की मौत

प्रेषित समय :16:23:47 PM / Sat, May 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम छेड़ी भेड़ाघाट रोड पर पैदल जा रहे युवक को ट्राला ने टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में युवक कल्लू ठाकुर के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर कल्लू की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्राला चालक की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम छेड़ी भेड़ाघाट निवासी कल्लू ठाकुर रात 9 बजे के लगभग पैदल घर की ओर जा रहे थे. इस दौरान भेड़ाघाट की ओर से आए ट्राला क्रमांक सीजी 04 एच व्ही 9934 के चालक ने टक्कर मार दी. ट्राला की टक्कर लगते ही कल्लू सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्राला चालक भाग गया. हादसे में कल्लू की कमर व पैरों में गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर कल्लू की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल में देर रात उपचार के दौरान कल्लू ठाकुर की मौत हो गई. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद फरार हुए ट्राला चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: कार शो-रुम के कबाड़ में लगी भीषण आग, बैटरी में ब्लास्ट होने से जली गाडिय़ां..!

जबलपुर: फिर दहला शमीम का कबाडख़ाना, BDS ने नष्ट किए 150 से ज्यादा बम

मवेशी को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, जबलपुर-दमोह रोड पर दुर्घटना