अहमदाबाद. अहमदाबाद के सात स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद अहमदाबाद पुलिस अलर्ट पर है और इस मामले की जांच की जा रही है.
मतदान से ठीक एक दिन पहले आज एक ईमेल मिला जिसमें एक के बाद एक 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जिन स्कूलों में धमकी मिली है, उन स्कूल में बम निरोधक टीम द्वारा जांच की जा रही है. इसके अलावा अहमदाबाद साइबर क्राइम यह भी जांच कर रहा है कि मेल कहां से और किसने भेजा है. अहमदाबाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना पुलिस को दें.
अहमदाबाद सिटी डीसीपी कंट्रोल ने इस मामले पर कहा कि घबरानेज्बढ़ा-चढ़ाकर कहने की जरूरत नहीं है. 5-6 स्कूलों को मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई है. बहुत ज्यादा प्रचार करने की जरूरत नहीं है लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि कल मतदान का दिन है. हम जांच कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: पोरबंदर में अमित शाह ने की रैली, आतंकवाद-नक्सलवाद को खत्म करने की दी गारंटी
गुजरात: वडोदरा में सड़क हादसे में 2 की मौत, 25 घायल, टेम्पो में सवार थे 50 लोग, टैंकर ने मारी टक्कर
क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे: रिपोर्ट