पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कजरवारा गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले शुभम चौधरी ने अवैध संबंधों के चलते सुपारी देकर अपनी पत्नी रेशमा चौधरी की हत्या कराई. इसके बाद पुलिस के सामने कहानी पेश कर दी कि भोला नगर माढ़ोताल क्षेत्र में चार बदमाशों ने बुलेरो गाड़ी में पथराव कर पत्नी रेशमा की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जब लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो उसपर भी हमला कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पति शुभम चौधरी व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आगे बताया कि कजरवारा गोराबाजार निवासी शुभम चौधरी उम्र 28 वर्ष टेंट हाउस का काम करता है. शुभम के किसी महिला के साथ अवैध संबंध रहे. जिसके चलते पत्नी रेशमा से आए दिन झगड़ा होता रहा. आए दिन हो रहे झगड़े से परेशान शुभम करीब 6 माह से पत्नी रेशमा की हत्या करने की योजना बना रहा था. जिसके चलते शुभम ने प्रहलादसिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा, शिब्बू चौधरी को पत्नी रेशमा की हत्या करने 60 हजार रुपए की सुपारी दी, यहां तक कि 0 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे.
योजना के तहत 4 मई को शुभम पत्नी व बेटे दक्ष को घुमाने के बहाने ग्राम मोहनिया के पास टोला ले गया. जहां पर रेशमा की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस के समक्ष कहानी गढ़ दी कि गर्भवती पत्नी रेशमा को उसके मायके मदर टेरेसा नगर लेकर जा रहा था, भोला नगर माढ़ोताल के पास चार बदमाशों बुलेरो गाड़ी में पथराव कर रोक लिया. जैसे ही गाड़ी रोकी तो बदमाशों ने पत्नी के जेवर लूटने के लिए हत्या कर दी. उसने बीच बचाव किया तो बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब मामले की जांच कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पाया कि जिस वक्त घटना होना बताया जा रहा है, उस वक्त इस रोड से कोई भी बुलेरो गाड़ी निकली ही नहीं है. इसके बाद पति शुभम चौधरी द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयानों में भिन्नता पाई जा रही थी. घटना पर संदेह होने पर पुलिस अधिकारियों ने जब शुभम चौधरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराना स्वीकार लिया. पुलिस ने मामले में प्रहलाद सिंह ठाकुरए अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-शुभम पिता गोपालदास चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी शराब वेयर हाउस के पीछे कजरवारा गोराबाजार (मृतिका का पति) मुख्य आरोपी
-प्रहलाद (गौड) पिता स्वर्गीय भारत सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना रांझी
-अनुराग (काछी) पिता स्वर्गीय वृन्दावन कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी गंगामैया खेरमाई मंदिर के पीछे थाना रांझी
-शिब्बू पिता अशोक चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी नई बस्ती बगिया टोला रांझी
मामले का खुलासा करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस सनसनीखेज घटनाक्रम का खुलासा करने में माढ़ोताल टीआई विपिन ताम्रकार, एसआई नीलेश पोर्ते, ब्रजेन्द्र तिवारी, विजय पुष्पकार, संजय सिंह, विनीता करोसिया, एएसआई अशोक राय, आरक्षक शशिप्रकाश, धीरेन्द्र तोमर, गोकुलेश, सत्यम पटेल, विनय सिंह, शैलेन्द्र यादव, सुदीप ठाकुर, क्राइम ब्रांच के वीरेन्द्रसिंह, अशोक मिश्रा, धनन्जय सिंह, राकेश बहादुर, नीरज तिवारी, मन्नूसिंह, सत्येन्द्र यादव मानस, अमित श्रीवास्तव, सादिक अली, हरिशंकर गुप्ता, राजेश, आशुतोष, मुकुल, जयप्रकाश, प्रताप, अजय, सतीष, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, अभिषेक मिश्रा एवं अनिल सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CBI की एमपी, यूपी सहित 10 राज्यों में छापेमारी, बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद