हरियाणा: राज्य की बीजेपी सरकार पर संकट गहराया, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

हरियाणा: राज्य की बीजेपी सरकार पर संकट गहराया, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

प्रेषित समय :18:53:07 PM / Tue, May 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच में ही हरियाणा सरकार मुश्किलों में आ गई है. राज्य की बीजेपी सरकार पर संकट गहराने लगा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. तीनों विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.

हरियाणा में भाजपा को झटका लगा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है. हरियाणा में उन्होंने कांग्रेस में को बाहर से समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहने की बात कही है. तीन विधायक रोहतक पहुंचे हैं. यहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. वहीं एक और निर्दलीय विधायक के बारे में समर्थन वापस लेने की चर्चा है. उनका अभी इंतजार है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी प्रेस वार्ता में मौजूद हैं. विधायकों ने नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए महंगाई बढ़ने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. विधायकों ने समर्थन वापस लेकर नायब सिंह सैनी सरकार को संकट में डाल दिया है. कुछ दिन पहले ही भाजपा सरकार ने बहुमत साबित किया था.

सही समय पर सही फैसला लिया -हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीनों विधायकों का स्वागत किया और कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि मौजूदा सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है और जनभावना को देखते हुए ही इन्होंने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि यह ठीक समय पर ठीक फैसला लिया गया है. कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है, इसमें इनका भी योगदान होगा कि ये बाहर से कांग्रेस का समर्थन करेंगे. इन्होंने जनभावनाओं की कदर करते हुए ये फैसला लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा में हादसा : पत्थर से टकराई कार, 4 की मौत, पाथरी माता के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे श्रद्धालु

मौसम पर IMD का अलर्ट: बिहार-झारखंड में लू का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में आंधी के साथ बारिश

हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत

MP : जबलपुर में बड़ा हादसा, पुल से 20 फीट नीचे गिरा हार्वेस्टर, हरियाणा निवासी तीन की मौत