MP: घर में लगी आग में जिंदा जला 4 वर्षीय मासूम, अस्पताल वाले बोले शव वाहन पुलिस की जिम्मेदारी, पुलिस बोली बाइक से ले जाओ

MP: घर में लगी आग में जिंदा जला 4 वर्षीय मासूम, अस्पताल वाले बोले शव वाहन पुलिस की जिम्मेदारी, पुलिस बोली बाइक से ले जाओ

प्रेषित समय :21:26:35 PM / Tue, May 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी जिला भुरका गांव में घर में लगी आग की चपेट में आकर चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. आज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस बीच परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शव वाहन के लिए कहा तो जबाव मिला. यह पुलिस की जिम्मेदारी है. परिजन जब थाना पहुंचे तो कहा कि मोटर साइकल से लेकर चले जाओ. इसके बाद पिता अपने बच्चे के शव को चिलचिलाती धूप में मोटर साइकल से लेकर गांव के लिए रवाना हो गया.

बताया गया है कि डिंडौरी के ग्राम भुरका में रहने वाले किसान हीरा उईके के खेत में बनी झोपड़ी में सोमवार की रात अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर से किसान हीरा के चार वर्षीय बेटे की जलने से मौत हो गई. वहीं किसान की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और देर रात मेहदवानी के अस्पताल में शव को रखवा दिया गया. आज सुबह दस बजे के लगभग पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन शव ले जाने के लिए वाहन मांग तो कहा गया कि यह पुलिस की जिम्मेदारी है. परिजनों ने जब पुलिस से संपर्क किया तो कहा गया कि बन जाए तो मोटर साइकल से बेटे का शव लेकर चले जाओ. इसके बाद मजबूर पिता बाइक से ही अपनी जीजा राजेश मरावी की मदद से शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गया. गौरतलब है कि वर्ष 2021 से भुरका गांव में अपनी पैतृक जमीन पर खेती कर रहे है, घर में पत्नी कमलाबाई, बड़ा बेटा चंदन उम्र 4 वर्ष व छोटा बेटा कंचन राज डेढ़ वर्ष व बेटी गयामति एक वर्ष व पिता टीकाराम साथ में ही रहते है. हादसा उस वक्त हुआ है जब किसान हीरा दूसरे गांव कठौतिया गया था, पत्नी भी किसी काम से बाहर गई थी, पिता पानी लेने लेने थे. घर में आग लगी तो कंचन राज व बेटी गयामति तो बाहर आ गई लेकिन चंदन विकलांग होने के कारण निकल नही और आग की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी का कहना है कि मेहदवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चंद्रशेखर धुर्वे बीएमओ हैं. उन्होंने बताया था कि रात करीब 8 बजे मृतक के शव को लेकर पुलिस और परिजन आए थे. मंगलवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद बीएमओ शव वाहन की व्यवस्था में लग गए. जब लौटकर मर्चुरी पहुंचे तो पुलिसवालों से पूछा. उन्होंने बताया कि परिजन शव लेकर चले गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : रीवा में ट्रिपल मर्डर, देवर ने चाकू से गला रेतकर की भाभी और दो भतीजियों की हत्या, शवों को तालाब में फेंका

एमपी: दो बच्चों के शव कुएं में मिलने से सनसनी..!

एमपी: लाड़ली बहनों के खाते में आए 1250 रुपए, सीएम मोहन यादव बोले प्राण जाए पर वचन न जाए, भेज दिए है बहनों को रुपए..!

एमपी: DGP ने UPSC में चयनित पुलिस कर्मियों के बेटियों को किया सम्मानित