अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डर, 2 हत्याएं करके भागा आरोपी गांव वालों ने पीट-पीट कर मार दिया

अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डर, 2 हत्याएं करके भागा आरोपी गांव वालों ने पीट-पीट कर मार दिया

प्रेषित समय :15:19:41 PM / Wed, May 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज डबल मर्डर और मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. एक युवक 2 लोगों की हत्या करके भागने लगा तो गांव वालों ने पकड़ उसे पीट-पीट कर मार दिया. आरोपी मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जिसने बेवजह लोगों पर लाठी से हमला किया. एक को मारकर उसने लाश जलाने की कोशिश की. दूसरा बचाने आया तो उसके सिर में भी डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

यह देखकर भड़के ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और उसे इतना पीटा कि उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर की है. मृतक हत्या आरोपी कहां का रहने वाला था, उसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अलीगढ़ के स्स्क्क संजीव सुमन ने मामले की पुष्टि की.

गांव की महिलाओं पर भी हमला किया

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि नूरपुर निवासी धर्मपाल ने बयान दर्ज कराए हैं. उसने बताया कि रोजाना गांव के लोग जंगल जाकर लकड़ी काटकर लाते हैं. पिछले कई दिन से लंबा चौड़ा शख्स जंगल में घूम रहा था. आज सुबह अचानक वह गांव में आ गया. उसके हाथ में मोटा ल_ था. उसने आते ही लाला पुत्र सोहन लाल के खेत बर्बाद कर दिए. उसने रोकने की कोशिश की तो उसने ल_ लाला के सिर में दे मारा, इससे लिए उसकी मौके पर मौत हो गई.
उसने लाश को आग लगाने की कोशिश की तो गांव का ही रहने वाला जफर उसे रोकने लगा तो उसने उसे भी ल_ मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह गांव की महिलाओं के पीछे लग गया. वह डरकर भागती हुई अपने घरों में घुस गईं. यह देखकर गांव के युवकों ने उसे घेर लिया और उसका मुकाबला करते हुए उसके हाथ से ल_ छीन लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे काफी बेरहमी से पीटा.

मृतक हत्यारोपी के बारे में सुराग नहीं लगा

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गांव में बवाल होने की खबर मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. गांव आने के बाद ही 3 हत्याओं के बारे में पता चला. तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. आरोपी कहां का रहने वाला है? वह नूरपुर गांव में क्यों आया था और जंगल में क्यों रहता था? इसके बारे में पता लगाने का प्रयास जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP में पकड़़ाई लुटेरी दुल्हन: 6 लोगों का गैंग, 30 दूल्हों को बनाया शिकार, दुल्हन ही करती थी कारनामा

UP : बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ा झटका, BSP ने जौनपुर से काटा पत्नी श्रीकला का टिकट

UP : स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में होगी वापसी, मायावती कुशीनगर से दे सकती हैं टिकट

UP के उन्नाव में भीषण हादसा, 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत, 6 गंभीर, सवारी से भरी बस को ट्रक ने मारा टक्कर