पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 9372346123). हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई 2024 को मतदान होगा, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी की सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी ने नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ऐलान किया है कि- बीजेपी सरकार गिराने के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार है.
बड़ा सवाल यह है कि- ऐसा क्यों, जबकि.... हरियाणा में बीजेपी सरकार को तत्काल कोई खतरा नहीं है, क्योंकि.... सीएम नायब सिंह सैनी के लिए अभी विधानसभा में बहुमत साबित करने की बाध्यता नहीं है, जब तक कि राज्यपाल अपने स्तर पर उनसे ऐसा करने को न कहें, सीएम नायब सिंह सैनी ने 13 मार्च 2024 को बहुमत साबित किया था, लिहाजा नियमानुसार 6 माह- 13 सितंबर 2024 तक कोई विश्वास मत परीक्षण नहीं हो सकता है.
दरअसल, हरियाणा में बीजेपी की सियासी जमीन तो खिसक ही रही है, दुष्यंत चौटाला के सामने भी अपनी सियासी जमीन बचाने की कड़ी चुनौती है?
खबरों की मानें तो अभी लोकसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत चौटाला जनता के गुस्से से रूबरू हुए थे और वे समझ गए हैं कि बीजेपी का उन्होंने खुल्ला विरोध नहीं किया, तो उन्हें भी अगले चुनावों में बड़ा नुकसान होगा.
याद रहे, किसान आंदोलन के दौरान केंद्र और हरियाणा सरकार ने जिस तरह का सियासी रवैया दिखाया था, उसे लेकर जनता में भारी नाराजगी है, तो दुष्यंत चौटाला को जिस तरह से अलग किया उसकी वजह से स्वयं दुष्यंत चौटाला भी नाराज हैं, लेकिन.... सबसे बड़ा मुद्दा वोट बैंक का है.
हरियाणा की राजनीति में जाटों का दबदबा है, जहां करीब 25 प्रतिशत जाट मतदाता है, किसान आंदोलन, महिला पहलवानों का प्रदर्शन जैसे मुद्दों को लेकर जनता, खासकर जाट बीजेपी से खासे नाराज हैं.
उल्लेखनीय है कि- 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 38.7 प्रतिशत, बीजेपी को 33.7 प्रतिशत, तो जेजेपी को 12.7 प्रतिशत जाट वोट मिले थे.
आज के हालात देखते हुए अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बेहतर संभावनाएं हैं, ऐसे में यदि कोई कमी रही तो दुष्यंत चौटाला की पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है, मतलब.... अब हर हिसाब से दुष्यंत चौटाला को बीजेपी से दूर जाने में ही सियासी फायदा है और यही वजह है कि दुष्यंत चौटाला सियासी दिशा बदल रहे हैं!
ShivRaj Yadav @shivayadav87_
दुष्यंत चौटाला अपने 10 विधायकों लेकर आ जाए, हमारे 30 विधायक तो तैयार हैं : हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा....
https://twitter.com/i/status/1788587152181432434
#Haryana क्या हरियाणा बीजेपी के हाथ से निकल रहा है?
https://www.palpalindia.com/2024/05/08/Is-Haryana-going-out-of-BJPs-hands-news-in-hindi.html
#Haryana क्या हरियाणा बीजेपी के हाथ से निकल रहा है?
हरियाणा: राज्य की बीजेपी सरकार पर संकट गहराया, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन
हरियाणा में हादसा : पत्थर से टकराई कार, 4 की मौत, पाथरी माता के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे श्रद्धालु
हरियाणा : बीजेपी 400 पार का नारा भूल चुकी है- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत