पलपल संवाददाता, नर्मदापुरम. एमपी के देवीधाम सलकनपुर से बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे चौकसे परिवार की कार भैरव घाटी पर अनियंत्रित होकर रेलिंग की दीवार से टकराकर पलट गई. हादसे में 6 माह के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई. आज जब भोपाल के चौकसे नगर से 6 अर्थियां एक साथ उठी तो मातम छा गया, परिजनों से लेकर रिश्तेदारों तक के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
बताया गया है कि चौकसे नगर भोपाल में रहने वाले राजेन्द्र पांडेय अपने पोते व्योम का मुंडन कराने के लिए तवेरा गाड़ी से देवीधाम सलकनपुर गए थे, तवेरा में राजेन्द्र के अलावा परिवार के दस सदस्य रहे. मंदिर में रामजी बाबा की समाधि पर बच्चे का मुंडन कराकर सभी ने खुशियां मनाई. इसके बाद शाम 6.20 बजे सभी लोग भोपाल के लिए रवाना हो गए. कार जब भैरव घाटी से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान चालक संतुलन खो बैठा और कार रेलिंग क ी दीवार से टकराकर पलट गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया. जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई. चौकसे परिवार की दुर्घटना में मौत की खबर से मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना स्तब्ध रह गया. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. आज घर से जब 6 अर्थियां एक साथ उठी तो लोगों की आंखे नम हो गई.
हादसे में इनकी हुई मौत-
-शारदा प्रसाद पांडेय उम्र 72 वर्ष
-अपर्णा पांडेय 60 वर्ष पत्नी शारदा प्रसाद
-राजेंद्र पांडेय 70 वर्ष
-उषा पांडेय पत्नी राजेंद्र
-व्योम 6 माह पिता मोहित
-रिश्तेदार पुष्पलता अवस्थी 85 वर्ष
-ड्राइवर लक्ष्मी नारायण चौकसे
ये हुए घायल-
-मोहित पांडेय उम्र 35 वर्ष
-शिखा 32 वर्ष पति? मोहित
-मोनिका पांडेय 33 वर्ष पिता राजेंद्र
-ज्योति वाजपेयी 40 वर्ष पति भरत पांडेय
-गायत्री पांडेय 45 वर्ष पति स्वर्गीय विशेष प्रसाद पांडेय
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!
एमपी में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा राजगढ़ में 72.99