पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में इस समय मिलाजुला मौसम चल रहा है. कहीं गर्म हवाएं तो कहीं आंधी-बारिश का दौर है. वहीं मौसम विभाग में 12 जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है तो दूसरी ओर भोपाल, रीवा व सतना में अचानक मौसम बदला. रीवा और सतना में तो तेज बारिश का दौर शुरु हो गया.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, सहित 12 जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छिंदवाड़ा, सिवनीख् बालाघाट सहित 12 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, बारिश व आंधी के आसार प्रबल है. पिछले 24 घंटे में 17 जिलों में बारिश हुई है वहीं 19 जिलों में तेज हवाएं चली. कटनी में हवा की रफ्तार 74 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. यदि मौसम विभाग की माने तो रीवा संभाग के मऊगंज, भोपाल, नीमच, उज्जैन, बैतूल, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सागर, मंदसौर, विदिशा, आगर-मालवा, दमोह व बड़वानी में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. दूसरी ओर बारिश के साथ साथ प्रदेश में गुना का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. रतलाम, नरसिंहपुर, नौगांव, शिवपुरी, खंडवा, खरगोन, शाजापुर में पारा 42 डिग्री से अधिक ही रहा. बड़े शहरों में भोपाल,इंदौर 40.8, ग्वालियर 42.7 डिग्री, जबलपुर में 39.8 डिग्री व उज्जैन में तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया. उमरिया, मंडला, रायसेन, सतना, खजुराहो, धार, दमोह, सागर व सीधी में पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-