पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के दमोह से विद्युत केबल लेकर जबलपुर आ रहे ट्रक में तेंदूखेड़ा रोड पर आग लग गई. जिसने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया. ट्रक में आग लगते देख ड्राइवर व कंडेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक जबलपुर-दमोह रोड पर यातायात अवरुद्ध रहा. मौके पर पहुंची पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि उक्त ट्रक जबलपुर में किसके यहां जा रहा था.
बताया जा रहा है कि दमोह से विद्युत केबल लोड करके ट्रक जबलपुर के लिए रवाना हुआ. ट्रक जब तेंदूखेड़ा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान ट्रक के बोनट से धुआं निकलने लगा, ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले आग की लपटें उठने लगी. जिससे घबराकर ड्राइवर व कंडेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, ट्रक में लगी आग देख अन्य वाहन चालक रुक गए. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधिकारी व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और ट्रक में लगी आग बुझाई. लेकिन उस वक्त तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था. ट्रक में आग लगने के कारण करीब दो घंटे तक जबलपुर-तेंदूखेड़ा रोड बंद रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!
एमपी में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा राजगढ़ में 72.99