UP के संभल में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 17 घायल, अंतिम संस्कार से लौटते समय दुर्घटना

UP के संभल में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 17 घायल, अंतिम संस्कार से लौटते समय दुर्घटना

प्रेषित समय :18:11:32 PM / Mon, May 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सम्भल. उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर ट्राली-ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 12 गंभीर घायलों को अलीगढ़ एवं संभल रैफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली सवार गंगा घाट पर अंत्येष्टि में शामिल हो कर संभल के लदनपुर गांव लौट रहे थे तब ये हादसा हुआ है.

हादसे की जानकारी लगते ही जिले के एसपी और सीएमओ समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं. रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. वहीं, डीएम ने तीन मौत और 17 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. पीडि़तों की मदद के लिए अधिकारियों को अलीगढ़ एवं संभल भेजने की बात कही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्ऱॉली में सवार सभी लोग अंत्येष्टि यानी किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान ट्रॉली में बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए है. तभी बीच रास्ते में ट्रैक्टर की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज चित्रकूट में बना, दिखने में है भगवान राम के धनुष-बाण जैसा

मुश्किल में पूर्व सांसद जयाप्रदा: उत्तर प्रदेश कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित

#RajyasabhaElection उत्तर प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव किसके लिए चुनौती?

उत्तर प्रदेश: जुमे की नमाज से पहले छावनी में तब्दील ज्ञानवापी, हाई अलर्ट घोषित

#Elections2024 उत्तर प्रदेश में उलझा है सियासी समीकरण, नहीं सुलझा तो बीजेपी को फायदा होगा, सपा को बड़ा नुकसान होगा?