मेष राशि:- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि:- धार्मिक यात्रा देव दर्शन के योग है. घर में वैवाहिक कार्यो की रूप रेखा बनेगी. कार्य व्यवसाय पर भी दिन लाभ कराने वाला रहेगा. पुराने परिचितों से भेंट होगी. संतानो का स्वभाव चंचल रहेगा शान्ति के लिए
छोटी मोटी बातो की अनदेखी करें.
प्यार राशिफल:- दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन अच्छा है लेकिन जीवन साथी आपसे अच्छा खासा खर्च कराएगा, जिसका बोझ आपकी जेब पर पड़ेगा. प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान अच्छा रहेगा.
आर्थिक:- कार्य क्षेत्र में एकाग्रता से कार्य करने से लाभ मिलेगा और व्यवसाय में आने वाली बाधाएं कम होगी. क्रोध से बचें. आर्थिक मामलों में अधिक समझौता वाली निधि नीति से परहेज करें. नवीन संपत्ति खरीदने के लिए पारिवारिक जनों के साथ वार्ता होगी. वाहन के क्रय की योजना बन सकती है. धन के लेनदेन में सावधानी रखें. आज सामान्य लाभ होने के योग बनेंगे.
उपाय:- बहते हुए पानी या नदी में गुड़ प्रवाहित करने से सूर्य का शुभ प्रभाव प्राप्त होगा.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
कलयुग में हर तरफ राहु ही राहु, कुंडली में इस ग्रह को शुभ कैसे करें
जन्म कुंडली में शनि दोष के लक्षण
धनु लग्न की जन्म कुंडली में गुरु के स्थान देखकर भाग्य को जानें
कुंडली के सभी भावों पर सूर्य और शनि युति का प्रभाव
कुंडली के दसवें भाव में गुरु ग्रह शुभ हो तो व्यक्ति ऊंचा पद प्राप्त कर सकता