पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हवाई सेवा विभिन्न मार्गों पर बंद कर दी गई हैं. जिससे जबलपुर का उद्योग एवं व्यापार के साथ-साथ जबलपुर टूरिज्म को भी बहुत नुकसान हो रहा है. जबलपुर का विकास पूर्ण रुप से ध्वस्त हो चुका है. जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की कार्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है कि सभी व्यापार एवं उद्योग संघों को साथ में लेकर वृहद रुप से आंदोलन किया जावेगा. प्रशासन से अपेक्षा है कि जबलपुर के विकास में हवाई सेवा बहाल कर विकास को गति प्रदान करें.
इसके साथ ही जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की कार्य समिति की बैठक में जबलपुर में आगामी फुड ग्रेन मशीन एक्सपो का आयोजन 17ए 18 एवं 19 मई को आयोजित किया जा रहा है जिसमें चावल, गेंहु, दाल व पोहा प्रसंस्करण और मीलिंग मशीनरी सालवेंट एक्स्ट्रेशन प्लांट, मशीनरी, क्लीनिंग, ग्रेडिंग, सोरटिंग, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकलए रुफिंग, पीईबी वेयरहाउसिंग, साईलो और भंडारण, पैकेजिंग एवं संबंधित उद्योग पर भारत की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वरोजगार के स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हैं नये युवा व्यवसायियों स्टार्टअप के लिए स्वयं का रोजग़ार स्थापित कर नये आयाम हासिल करने का सुनहरा अवसर है इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में मशीनों का लाईव प्रदर्शन एवं प्लांट लगाने में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी. इस मेले में प्रवेश नि:शुल्क है मेले का समय सुबह 10.00 से सायंकाल 07.00 बजे तक होटल दी ग्रैंड जबलपुर लाल हवेली पाटन रोड में आयोजित किया जा रहा है. संस्कारधानी के युवा उद्यमियों को लाभ उठाने का अवसर मिला है. आप सभी संस्कारधानी वासी इस मेले में सादर आमंत्रित है.
जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, नरिंदर पांधे, राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राजा सराफ, वीरेंद्र केशरवानी, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल, संतोष गुप्ता, दीपक सेठी, अनिल महावार, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर आदि इस बैठक में उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!