जलगांव. भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल प्रकाश गोविंद कापड़े ने आज महाराष्ट्र के जलगांव स्थित अपने गृहनगर में स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग उठकर पहुंचे तो देखा कि प्रकाश गोविंद कापड़े खून से लथपथ पड़े थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में तैनात प्रकाश गोविंद कापड़े उम्र 39 वर्ष करीब एक सप्ताह पहले परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर आए थे. जहां पर देर रात डेढ़ बजे प्रकाश ने अपनी सरकारी बंदूक से सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी जाग गए और उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया. परिजन उठाकर प्रकाश को अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जांच में अधिकारियों को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रकाश गोविंद कापड़े करीब 15 साल पहले एसआरपीएफ में शामिल हुए थे. वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई एसपीयू में कार्यरत थे. अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले साल बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी, 21 गाडिय़ां मौके पर पहुंची
दिल्ली में क्रिकेट मैच में हुआ जमकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या