जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे हाईवे पर ट्रक पलट गया. चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. ट्रक चालक, क्लीनर समेत चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना तिलवारा थाना के चरगंवा मोड़ के पास हुई.
मैदा से भरा ट्रक जबलपुर से गोटेगांव की ओर जा रहा था. पलटने से पहले बिजली विभाग की एक गाड़ी में भी ट्रक ने टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ. हादसे के कारण नागपुर - रीवा हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा. तिलवारा थाना पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्रक को सड़क से किनारे कर जाम खुलवाया. मृतक का नाम रवि झारिया (50) है. वह बरगी थाना के ग्राम निगरी के रहने वाले थे.
घायलों में दो की हालत गंभीर
तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि जबलपुर से मैदा लोड करके ट्रक गोटेगांव तरफ जा रहा था. ट्रक चरगवां रोड के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में पहले तो बिजली विभाग की एक कार को टक्कर मारी, इसके बाद फिर चौराहे में जाकर पलट गया. थाना प्रभारी के मुताबिक हादसे की वजह हाईवे पर ट्रैफिक रहना और बाइक सवार को बचाने के प्रयास में घटना होना सामने आया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जबलपुर से घर लौट रहे थे रवि
निगरी गांव के रवि झारिया किसानी करते थे. किसी काम से गुरुवार रात को वह जबलपुर आए थे. शुक्रवार को जब वह बाइक से बरगी जा रहे थे, उसी दौरान हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाइक से मृतक रवि की पहचान की. परिजनों ने बताया कि सुबह ही रवि से बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि दोपहर तक घर पहुंच रहा हूं.
एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी