कोटा. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रेलवे में परिचालन विभाग के पॉइंट्समैन, गेटमैन, केबिनमैन एवं लीवरमैन को भी अब यूनिफार्म एवं प्रोटेक्टिव गियर्स की आपूर्ति अन्य कर्मचारियों की भांति की जायेगी.
सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि यूनियन के महामंत्री एवं एआईआरएफ के सहायक महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव इस विषय को लगातार रेलवे बोर्ड स्तर पर उठा रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे बोर्ड द्वारा दिनांक 17.05.2024 को इसके आदेश जारी करते हुए परिचालन विभाग के पॉइंट्समैन, गेटमैन, केबिनमैन एवं लीवरमैन को अब वर्ष में एक बार 1200 रुपए मूल्य का फुल रेनकोट, दो वर्ष में एक बार 2500 रुपए का विंटर जैकेट, 06 माह में एक बार 1400 रुपए के जूते, 06 माह में एक बार 500 रुपए मूल्य की ल्यूमिनस वेस्ट तथा वर्ष में एक बार 1000 रुपए मूल्य की ट्राई कलर एईडी 3 सैल/रिचार्जेबल टॉर्च की आपूर्ति की जायेगी. साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि पात्र कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस भी आरबीई 147/2017 के अनुसार जारी रहेगा.
इन आदेशों से देशभर के परिचालन विभाग के हजारों कर्मचारी लाभान्वित होंगे. कोटा में भी परिचालन विभाग में कार्यरत पॉइंट्समैन, गेटमैन, केबिनमैन एवं लीवरमैन वर्ग के कर्मचारियों ने यूनियन की लीडरशिप का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : रेलवे सीडबलूआई की जमानत याचिका खारिज, रेप कर महिला सहकर्मी को करता था ब्लैकमेल
रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी
नर्मदापुरम: रेलवे ट्रैक पर ओएचई केबल टूटी, जबलपुर-इटारसी का अप ट्रैक बंद
श्री ग्रेसियस रेलवे के नए सहायक वाणिज्य प्रबंधक बने
MP: रेलवे क्वाटर में कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी, पांच दिन पहले हुई है मौत..!